बॉलीवुड

5 मई को रिलीज होने वाली फिल्म The Kerala Story का ट्रेलर हुआ रिलीज, ट्रेलर देखकर हिंदुओ की रूह कांप जाएगी।

The trailer of the film The Kerala Story, to be released on May 5, was released, Hindus will be shocked to see the trailer.

विपुल शाह के द्वारा बनाई गई फिल्म द टेरर स्टोरी का ट्रेलर जारी कर दिया गया है जिसको देख हर किसी की रूह कांप जाएगी दरअसल इस ट्रेलर में दिखाया गया है कि केरल में धर्मांतरण करा कर आतंक की आग में जो की गई लड़कियों की कहानियों को. वहीं इस फिल्म के ट्रेलर में केरल के हिंदू परिवार की शालिनी उन्नीकृष्णन के फातिमा बनने का दर्दनाक सफर भी दिखाया गया है और इसके माध्यम से राज्य के आईएसआईएस कनेक्शन का पर्दाफाश करने की भी कोशिश की गई है.

ऐसे में अब इस फिल्म के ट्रेलर के सामने आने के बाद हंगामा मच गया और आज तक की पत्रकार अंजना ओम कश्यप ने भी इस ट्रेलर को शेयर किया है इतना ही नहीं बल्कि उन्होंने विपुल शाह के द्वारा बनाई गई इस मूवी को शानदार फिल्म बताया है और देखने लायक फिल्म बताया है.

वहीं अगर इस फिल्म की ट्रेलर की बात करें तो शालिनी से पूछा जाता है कि आईएसआईएस कब ज्वाइन किया तो इस पर उनका जवाब मिलता है कि आईएसआईएस कब ज्वाइन किया यह जानने के लिए क्यों और कैसे ज्वाइन किया यह जानना बेहद जरूरी है इसके बाद से ही पूरी प्लानिंग भी दिखाई गई और जिसके तहत ब्रेनवाश करके लड़कियों को इस्लाम कबूल तक करवाया गया इस फिल्म के ट्रेलर ने 2006 से लेकर 2011 तक केरल के मुख्यमंत्री रह चुके वी एस अचुतानंदन कि एक बयान का भी हवाला दिया गया जिसके अंदर यहां तक कहा गया था कि अगले 20 सालों में केरल इस्लामिक स्टेट बन जाएगा।

ऐसे में जब राज्यों के अंदर धर्मांतरण की ऐसी बातें सामने आती है तो मालूम ही चल जाता है कि यह एक ग्लोबल एजेंडा है और धर्मांतर केवल हिंदू लड़कियों का ही नहीं होता बल्कि ईसाई लड़कियों का भी करवाया जा रहा है और अनजान सभी का एक ही हो रहा है ऐसे में अपने घर से भागी हुई है लड़कियां आतंकवाद की आग में झोंक दी गई है. यहां बता दें कि यह फिल्म लापता हुई 32000 महिलाओं के पीछे की कहानी का खुलासा करती है जो कि केरल को झकझोर कर रख देने वाली कहानियों में से एक है 5 मई को यह फिल्म रिलीज कर दी जाएगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button