विपुल शाह के द्वारा बनाई गई फिल्म द टेरर स्टोरी का ट्रेलर जारी कर दिया गया है जिसको देख हर किसी की रूह कांप जाएगी दरअसल इस ट्रेलर में दिखाया गया है कि केरल में धर्मांतरण करा कर आतंक की आग में जो की गई लड़कियों की कहानियों को. वहीं इस फिल्म के ट्रेलर में केरल के हिंदू परिवार की शालिनी उन्नीकृष्णन के फातिमा बनने का दर्दनाक सफर भी दिखाया गया है और इसके माध्यम से राज्य के आईएसआईएस कनेक्शन का पर्दाफाश करने की भी कोशिश की गई है.
ऐसे में अब इस फिल्म के ट्रेलर के सामने आने के बाद हंगामा मच गया और आज तक की पत्रकार अंजना ओम कश्यप ने भी इस ट्रेलर को शेयर किया है इतना ही नहीं बल्कि उन्होंने विपुल शाह के द्वारा बनाई गई इस मूवी को शानदार फिल्म बताया है और देखने लायक फिल्म बताया है.
Brave & Brilliant movie by Vipul Shah, worth a watch!
Sunshine Pictures declares -“its time to uncover the Hidden Truth, of the biggest Invisible Threat to our Daughters *The Kerala Story* releasing IN CINEMAS WORLDWIDE on 5th May. It is Time to #SaveOurDaughters!” pic.twitter.com/BETJRfsXX8— Anjana Om Kashyap (@anjanaomkashyap) April 26, 2023
वहीं अगर इस फिल्म की ट्रेलर की बात करें तो शालिनी से पूछा जाता है कि आईएसआईएस कब ज्वाइन किया तो इस पर उनका जवाब मिलता है कि आईएसआईएस कब ज्वाइन किया यह जानने के लिए क्यों और कैसे ज्वाइन किया यह जानना बेहद जरूरी है इसके बाद से ही पूरी प्लानिंग भी दिखाई गई और जिसके तहत ब्रेनवाश करके लड़कियों को इस्लाम कबूल तक करवाया गया इस फिल्म के ट्रेलर ने 2006 से लेकर 2011 तक केरल के मुख्यमंत्री रह चुके वी एस अचुतानंदन कि एक बयान का भी हवाला दिया गया जिसके अंदर यहां तक कहा गया था कि अगले 20 सालों में केरल इस्लामिक स्टेट बन जाएगा।
ऐसे में जब राज्यों के अंदर धर्मांतरण की ऐसी बातें सामने आती है तो मालूम ही चल जाता है कि यह एक ग्लोबल एजेंडा है और धर्मांतर केवल हिंदू लड़कियों का ही नहीं होता बल्कि ईसाई लड़कियों का भी करवाया जा रहा है और अनजान सभी का एक ही हो रहा है ऐसे में अपने घर से भागी हुई है लड़कियां आतंकवाद की आग में झोंक दी गई है. यहां बता दें कि यह फिल्म लापता हुई 32000 महिलाओं के पीछे की कहानी का खुलासा करती है जो कि केरल को झकझोर कर रख देने वाली कहानियों में से एक है 5 मई को यह फिल्म रिलीज कर दी जाएगी।