लखनऊ की जीत से फंस चुका है प्लेऑफ का पेंच, जानिये किसको हुआ कितना नुकसान और फायदा…

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

आईपीएल 2023 के 63वें मैच में आज मुंबई इंडियंस का मुकाबला लखनऊ सुपरजाइंट्स की टीम से था। इस रोमांचक मैच में लखनऊ की टीम ने 5 रन से जीत दर्ज की। इस मैच में लखनऊ की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 177 रन बनाए। जवाब में मुंबई की टीम 5 विकेट खोकर 172 रन ही बना सकी। इस मैच में लखनऊ की जीत से पॉइंट्स टेबल में बड़ा बदलाव आया है, वहीं प्लेऑफ के समीकरण अब और अटक गए हैं.

रोमांचक PLAY-OFF लड़ाई

मुंबई पर जीत के साथ ही अब लखनऊ की टीम के 13 मैचों में 15 अंक हो गए हैं और यह टीम अब पॉइंट्स टेबल में तीसरे नंबर पर पहुंच गई है. वहीं, मुंबई इंडियंस की टीम 13 मैचों में 14 अंकों के साथ चौथे नंबर पर खिसक गई है। अब इन दोनों टीमों का एक-एक मैच बचा है। अगर लखनऊ अपना अगला मैच जीत जाती है तो उसकी प्लेऑफ में जगह पक्की हो जाएगी। वहीं अगर मुंबई की टीम अगला मैच जीत जाती है तो उसके 16 अंक हो जाएंगे और फिर नेट रन रेट पर भी मामला अटक सकता है. मुंबई का रन रेट फिलहाल -0.128 है।

RCB-पंजाब के पास भी बराबर का मौका है

मुंबई की हार के बाद अब आरसीबी और पंजाब की टीम के पास भी प्लेऑफ में पहुंचने का बराबर का मौका है. खासकर आरसीबी। आरसीबी के अभी 12 मैचों में 12 अंक हैं और उसका नेट रन रेट +0.166 है। ऐसे में अगर यह टीम अपने आने वाले दोनों मैच जीत जाती है तो उसके पास मुंबई से बेहतर मौका होगा। और पंजाब के भी केवल 12 अंक हैं। लेकिन यह टीम भी -0.268 के खराब रन रेट की वजह से मुश्किल में है. ऐसे में पंजाब को अपने आगामी दोनों मैच अच्छे अंतर से जीतने होंगे।

CSK की टीम भी रेस में

इनके अलावा एक और टीम जिसके पास क्वालिफाई करने का बड़ा मौका है, वह है सीएसके। सीएसके के 13 मैचों में 15 अंक हैं और यह टीम दूसरे स्थान पर है। सीएसके को क्वालीफाई करने के लिए अब सिर्फ अपना अगला मैच जीतने की जरूरत है। इसके अलावा राजस्थान रॉयल्स और केकेआर की सारी उम्मीदें दूसरी टीमों की हार पर होंगी.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment