श्वेता तिवारी की दुखभरी कहानी पहला पति दारू पीकर हररोज पि’टता था दूसरा पति बेटी के साथ…

टीवी एक्ट्रेस श्वेता तिवारी न सिर्फ अपनी जबरदस्त फिटनेस बल्कि निजी जिंदगी में आए उथल-पुथल को लेकर भी चर्चाओं में रही हैं। बेगूसराय, कसौटी जिंदगी के जैसे कई मशहूर टीवी सीरियल और नच बलिए, झलक दिखला जा, खतरों के खिलाड़ी आदि कई रियलिटी शो में नजर आ चुकीं श्वेता आज टीवी इंडस्ट्री का एक बड़ा नाम हैं.

हालांकि श्वेता तिवारी को जहां प्रफेशनल फ्रंट पर कामयाबी नजर आई वहीं पर्सनल फ्रंट पर एक्ट्रेस की जिंदगी में काफी उथल-पुथल रही। आज हम आपको श्वेता तिवारी की दो असफल शादियों के बारे में बताने जा रहे हैं।

श्वेता तिवारी की पहली शादी राजा चौधरी से हुई थी। ये शादी साल 1998 में हुई थी और इस शादी से श्वेता की बेटी पलक का जन्म हुआ था. आपको बता दें कि शादी के कुछ दिनों बाद ही श्वेता की जिंदगी में उतार-चढ़ाव शुरू हो गए थे। दरअसल, श्वेता तिवारी ने यह कहकर सनसनी मचा दी थी कि राजा चौधरी शराब के नशे में उनसे मा रपीट करते थे।

इतना ही नहीं श्वेता ने यह भी आ रोप लगाया था कि राजा बेटी पलक को भी मा रते-पी टते थे। इस बीच राजा तिवारी के कई वीडियो भी वायरल हुए जिसमें वह शराब पीकर हंगामा करते नजर आए। बता दें कि साल 2007 में राजा और श्वेता का तलाक हो गया था।

श्वेता तिवारी ने पहली शादी टूटने के बाद साल 2013 में अभिनव कोहली से दूसरी शादी की थी। हालांकि श्वेता की ये शादी भी असफल रही। इस बीच अभिनव ने यह कहकर सनसनी मचा दी थी कि श्वेता ने उन्हें अपने बेटे रेयांश से मिलने नहीं दिया। वहीं श्वेता अभिनव के खिलाफ घरेलू हिं सा का मामला दर्ज कराकर सुर्खियों में आई थीं। इतना ही नहीं उन्होंने कहा था कि अभिनव उनकी बेटी पलक के साथ बदसलूकी करते थे और उन्हें गा लियां देते थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *