विराट की बेटी के साथ गलत काम करने की धमकी देने वाले श्क्स को पुलिस ने पकड़ा, लेकिन विराट ने कर दिया……
The police caught the men who threatened to do wrong things with Virat's daughter, but Virat did it......

विराट कोहली और अनुष्का शर्मा दोनों ही बड़ी शख्सियत हैं एक तो बॉलीवुड की जानी-मानी अभिनेत्री हैं और विराट कोहली भारतीय क्रिकेट टीम के जांबाज बल्लेबाज हैं. ऐसे में लाजमी है कि इन दोनों की लोकप्रियता ही काफी अधिक होगी और हर कोई इनके बारे में सब कुछ जानना भी चाहता है ऐसे में जब कभी भी अनुष्का शर्मा और विराट कोहली को लेकर खबरें सामने आती हैं तो फैंस उस खबर को जानने के काफी ज्यादा इच्छुक दिखाई देते हैं.
वहीं दूसरी ओर आपको मालूम होगा कि विराट कोहली और अनुष्का शर्मा की एक प्यारी सी बेटी भी है जिसका नाम वामीका है. वामीका दिखने में काफी ज्यादा खूबसूरत हैं और क्यूट हैं लेकिन उनको लेकर हाल ही में किसी शख्स ने एक बेहद ही गलत बात कह दी थी जिसके चलते विराट कोहली और अनुष्का शर्मा भी काफी ज्यादा परेशान हो गए थे और अब इसी मामले को लेकर एक बड़ी खबर भी सामने आई हैं जिसको जानने के बाद हर कोई विराट कोहली और अनुष्का शर्मा की भी तारीफ कर रहा है.
दरअसल मुंबई की हाईकोर्ट ने सोमवार को यानी कि 10 अप्रैल के दिन भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली की बेटी को लेकर गलत काम करने की बात कहने वाले शख्स पर FIR रद्द करने का फैसला किया है. ऐसा इसलिए हुआ है कि जैसे ही इस शख्स को पुलिस ने पकड़ लिया और उसके बाद यह इंसान माफी मांगता हूं अभी दिखाई दिया है.
पुलिस के पकड़े जाने पर उस शख्स ने यह कहा है कि उसके निजी जिंदगी में काफी ज्यादा परेशानी चल रही है जिसके कारण उसने यह बड़ी गलती भी कर दी है वहीं विराट कोहली और अनुष्का शर्मा ने भी उसके ऊपर कोई भी कार्यवाही नहीं करते हुए पुलिस को उसको छोड़ देने का अनुरोध किया है और जिसे सुनकर हर कोई अनुष्का शर्मा विराट कोहली के इस व्यवहार की जमकर तारीफ भी कर रहा है और यह भी कहते हुए दिखाई दे रहा है कि वाकई में ही विराट और अनुष्का ने इस इंसान को छोड़कर दिल छू लेने वाला काम किया है.