अजय देवगन के करीबी व्यक्ति को आधी रात को दुनिया को कहा अलविदा, पूरे परिवार संग रोते बिलखते हुए कैमरे में कैद…..
The person close to Ajay Devgan said goodbye to the world at midnight, caught on camera crying with the whole family.....

अजय देवगन के करीबी व्यक्ति को आधी रात को दुनिया को कहा अलविदा: बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में अब तक कई दिग्गज इस दुनिया को अलविदा कह चुके हैं ! ऐसे सितारों की काफी लंबी लिस्ट हो चुकी है जिन्होंने साल 2023 में इस दुनिया को अलविदा कह दिया है ! हाल ही में अजय देवगन के घर से भी एक बुरी खबर सामने आई ! जिसे सुन पूरा देवगन परिवार रोते हुए नजर आ रहा है !
अपने परिवार के करीबी की मौत की खबर खुद अजय देवगन ने सोशल मीडिया के जरिए दी ! अपने सोशल मीडिया अकाउंट से अजय देवगन ने बताया कि उन्होंने आधी रात को अपने करीबी को खो दिया है ! जिसे खोने के बाद पूरे परिवार में मातम छाया हुआ है ! बॉलीवुड में अब तक कई बड़े अभीनेता इस दुनिया को अलविदा कह चुके हैं ! इसी बीच बॉलीवुड के एक्शन हीरो अजय देवगन के घर से भी बुरी खबर सामने आ रही है !
अजय देवगन के करीबी व्यक्ति को आधी रात को दुनिया को कहा अलविदा
फिल्म इंडस्ट्री के जाने-माने अभिनेता अजय देवगन अपने लेटेस्ट फिल्म ‘भोला’ को लेकर काफी खुश थे ! बता दे कि उनकी फिल्म भोला रिलीज हो चुकी है ! जिसका काफी शानदार रिस्पांस देखने को मिल रहा है ! लेकिन अचानक से आधी रात को करीबी की मौत की वजह से अजय देवगन काफी दुखी नजर आ रहे हैं ! इतना ही नहीं है उनका पूरा परिवार बेटी में न्यासा , बेटा और काजोल सब रोते बिलखते नजर आ रहे हैं !
अजय देवगन अपनी फिल्म ‘भोला’ की शानदार ओपनिंग से काफी खुश थे ! लेकिन आधी रात को उनके पालतू कुत्ते को लेकर खबर आई कि वह अब इस दुनिया में नहीं रहा ! इस खबर के बाद उनका पूरा परिवार दुख में नजर आ रहा है ! अपने इस करीबी के जाने के बाद अजय देवगन उसे याद करते हुए कहते हैं कि “भगवान कभी-कभी इतने निर्दई क्यों हो जाते हैं” अजय देवगन के घर में 4 सालों से यह कुत्ता घर का सदस्य की तरह ही रह रहा था !
कुछ दिनों से कुत्ते की तबीयत काफी खराब चल रही थी ! और फिर अचानक से आधी रात ! कुत्ते का निधन हो गया ! अपना दुख जाहिर करते हुए कहा कि “मैं और मेरा पूरा परिवार उसे हर पल याद करता है” उन्होंने इस कुत्ते को बहुत लाड और प्यार से पाला था ! जिसकी वजह से उन्हें अपने कुत्ते का इस तरह से अचानक चले जाने पर विश्वाश नहीं हो रहा है !