गरीबो के मसीहा सोनू सूद के फैन ने 2500 किलो चावल से बना दी सोनू की फोटो,फोटो देखकर सोनू सूद भी हुए हैरान।
The fan of Sonu Sood, the messiah of the poor, made Sonu's photo out of 2500 kg of rice, Sonu Sood was also surprised to see the photo.

अभिनेता सोनू सूद अपने नेक दिल के लिए जाने जाते हैं। वह हमेशा जरूरतमंदों की मदद के लिए तैयार रहते हैं। कोविड महामारी के कठिन समय में जब हाहाकार मच गया तब भी सोनू सूद लोगों के लिए संकटमोचक बने। फैंस भी तरह-तरह से अपने फेवरेट एक्टर के लिए अपने प्यार का इजहार करते नजर आ रहे हैं. मध्य प्रदेश के देवास में एक बार फिर कुछ ऐसा ही देखने को मिला है.
दूसरों की मदद के लिए हमेशा आगे रहने वाले सोनू सूद का देवास में फैन्स ने अनोखे अंदाज में शुक्रिया अदा किया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, तुकोजीराव पवार स्टेडियम में लोगों ने एक सामाजिक संस्था की मदद से करीब 2500 किलो चावल से कोरोना वॉरियर सोनू सूद की तस्वीर बनाई. एक्टर की ये पोट्रेट एक एकड़ जमीन पर बनाई गई है.
विरल भयानी के इंस्टाग्राम से एक वीडियो शेयर किया गया है। इसमें लोगों को अभिनेता की पोट्रेट बनाते देखा जा सकता है। इतने विशाल चित्र को देखने के लिए काफी संख्या में लोग जमा हो गए। सोनू सूद की तस्वीर वाला ये वीडियो जबरदस्त तरीके से वायरल हो रहा है.
View this post on Instagram
यूजर्स इस पोस्ट पर अपनी खुशी जाहिर कर रहे हैं। सोनू सूद के प्रति इस सम्मान को देखकर एक तरफ फैंस खुश हैं तो वहीं दूसरी तरफ उन्हें इस बात की चिंता भी सता रही है कि आखिर इतने चावल का क्या होगा? कुछ यूजर्स का सुझाव है कि अगर इस चावल को गरीबों में बांटा जाए तो सोनू सूद ज्यादा खुश होंगे।