अजब गजबबॉलीवुड

परदेसी परदेसी गाने में देखी गई इस अभिनेत्री का बदल गया है पूरा लुक, जाने कहां है अब और अब क्या कर रही है…

The entire look of this actress, seen in the song Pardesi Pardesi, has changed, don't know where she is now and what she is doing now…

आमिर खान और करिश्मा कपूर स्टारर फिल्म ‘राजा हिंदुस्तानी’ का गाना ‘परदेसी परदेसी जाना नहीं’ जब भी कानों में सुनाई पड़ता है, तो आज भी लोगों के जहन में इसके लीड एक्टर नहीं, बल्कि उस कलाकार का चेहरा सामने आता है, जिसने इस गाने के जरिए सभी का दिल लूट लिया था! जी हां, हम बात कर रहे हैं इस गाने में एक बंजारन के रूप में थिरकने वालीं अदाकारा प्रतिभा सिन्हा की!

प्रतिभा अपने जमाने की मशहूर अभिनेत्री रहीं माला सिन्हा की बेटी हैं! परदेसी परदेसी गाने से पहले भी प्रतिभा को कई फिल्मों में देखा गया लेकिन उन्हें इस गाने से इस कदर पहचान मिली कि वह रातों रात सुपरहिट हो गईं! इस गाने ने उन्हें इस कदर पॉपुलर कर दिया कि आज भी लोग जब इस गाने को सुनते या देखते हैं तो प्रतिभा सिन्हा का चेहरा ही जेहन में आता है!

प्रतिभा सिन्हा ने 90 के दशक में फिल्मों में कदम रखा और उसी दौरान करिश्मा कपूर, रवीना टंडन और पूजा भट्ट जैसी कई और हीरोइनों ने डेब्यू किया था! मां के स्टार स्टेटस की वजह से प्रतिभा सिन्हा को फिल्में तो मिलती रहीं लेकिन उन्हें वैसी कामयाबी नहीं मिल पाई!

वैसे तो यह कहा जाता है कि फिल्मी सितारों का विवादों से चोली दामन का साथ रहा है! कुछ ही ऐसे सितारे होते हैं, जो विवादों की परछाई अपने तक आने नहीं देते, पर कई हस्तियों के विवाद सालों-साल तक याद किए जाते हैं! ऐसी ही एक हस्ती प्रतिभा सिन्हा भी थीं! प्रतिभा सिन्हा का संगीतकार नदीम सैफी (नदीम-श्रवण की जोड़ा वाले) लव अफेयर 90 के दशक में काफी चर्चा में रहा था! चूंकि, नदीम पहले से शादीशुदा थे, इसलिए माला सिन्हा को बेटी प्रतिभा का उनसे रिश्ता मंजूर नहीं था!

अब अभिनेत्री ने खुद को बॉलीवुड से पूरी तरह दूर कर लिया है और अब एक दम गुमानी की ज़िंदगी जी रहे है!खैर एक रिपोर्ट की माने तो वह मुंबई में अपनी मां के साथ बांद्रा में अकेले रहती है! इन्होंने अभी तक शादी भी नही रचाई है! वह अपने फिल्मी करियर में सिर्फ 13 फिल्मों में ही काम कर पाई थी!

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button