तारक मेहता का उल्टा चश्मा जो पिछले 14 सालों से लोगों का मनोरंजन करता चला आ रहा है! इस शो में दिखाए गए हर एक कलाकारों को लोग बखूबी पसंद करते हैं! क्योंकि इस शो में अपनी कॉमेडी और अपने चुलबुले अंदाज से लोगों का दिल जीत लेते हैं! वही आपने इन सभी कलाकारों को रियल लाइफ से लेकर रियल लाइफ तक देखा है! लेकिन क्या आप सभी लोगों ने इस शो में दिखाएगा जेठालाल से लेकर बबीता जी दया बहन और अन्य सदस्यों की बचपन की तस्वीरें देखी है अगर नहीं,तो हमारे आर्टिकल से बने रहिए!
जेठालाल-
तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो में जेठालाल का किरदार दिलीप जोशी ने निभाया है! दिलीप जोशी ने अपने जबरदस्त एक्टिंग और अपने अंदाज से लोगों के दिलों में अपनी एक खास पहचान बनाई है लेकिन हाल ही में आप सोशल मीडिया पर उनकी एक तस्वीर देख सकते हैं जो उनके करियर की शुरुआत के समय की है!
दयाबेन-
तारक मेहता में दया बेन का किरदार दिशा वकानी ने निभाया है और अपनी जबरदस्त एक्टिंग और खूबसूरती से लोगों का दिल जीता है! हालांकि पिछले 5 सालों से दिशा वकानी तारक मेहता शो में नजर नहीं आ रही है लेकिन आज तक वह लोगों के दिलों पर राज करती है! लेकिन इन दिनों अभिनेत्री की बचपन की ब्लैक एंड वाइट तस्वीर काफी वायरल हो रही है जिसमें वह काफी क्यूट और मासूम सी नजर आ रही है!
बबीताजी–
तारक मेहता शो में बबीता जी का किरदार मुनमुन दत्ता निभाया है! बबीता जी ने अपनी खूबसूरती और एक्टिंग के दम पर टीवी इंडस्ट्री में अपना नाम बनाया है! मुनमुन दत्ता जितनी खूबसूरत दिखती है वह बचपन में भी काफी क्यूट थी! और इसका सबूत आप सोशल मीडिया पर वायरल हुई तस्वीर के जरिए देख सकते ही हैं तस्वीरों में आप देख सकते हैं मुनमुन दत्ता हारमोनियम बजाते हुई नजर आ रही है!
रोशन-
तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में गोगी की मां और रोशन सिंह सोढ़ी की पत्नी मिसेस रोशन का किरदार निभाने वाली जेनिफर मिस्त्री आज भी उतनी ही खूबसूरत दिखती हैं, जितनी अपने करियर के शुरुआती दिनों में दिखती थीं। इन दोनों फोटोज में जेनिफर छोटे बालों में नजर आ रही हैं!
टप्पू-
तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो में आप सभी लोगों ने जेठालाल का बेटा पप्पू तो जरूर ही देखा होगा! इस शो में टप्पू का किरदार राज अनादकट ने निभाया है! हालांकि राज से पहले टप्पू का किरदार बफेट गांधी निभा रहे थे! लेकिन किसी कारण उन्होंने शो को छोड़ दिया था! जिसके बाद टप्पू का किरदार राज ने निभाना स्टार्ट किया था! लेकिन इन दिनों राजकीय बचपन की तस्वीर सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है जिसमें वह कृष्ण रूप में नजर आ रहे हैं! अब
माधवी भाभी –
आप देख सकते हैं कि जिस तस्वीर की बात हम आपसे कर रहे हैं वो यहीं है। अब आप अंदाजा लगाइए कि यह तस्वीर किसकी है। आप अपने मुकाम पर पहुंच चुके हैं तो ठीक है वरना हम आपकी समस्या का समाधान कर देते हैं। यह फोटो है शो में माधवी भिड़े के रोल में नज़र आने वाली अदाकारा सोनालिका जोशी की। इस तस्वीर को सोनालिका ने खुद अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम एकाउंट से हाल ही में साझा किया है!
गोली-
इस शो में गोली का किरदार कुशवाह ने निभाया है! हालांकि हमेशा ही गोली इस शो में खाने-पीने की बात को सर्वप्रथम रखता है और जैसे ही खाने की बात होती है तो वह मना नहीं करता! लेकिन गोली टप्पू की टीम का एक मेंबर होता है जो हमेशा ही मौज मस्ती करता हुआ नजर आता है! लेकिन इन दिनों गोली की एक तस्वीर काफी वायरल हो रही है जो उसके बचपन की है गोली बचपन में भी काफी हेल्थी था!
पोपटलाल-
पत्रकार पोपटलाल का किरदार श्याम पाठक ने निभाया है! पोपटलाल ने अपनी जबरदस्त एक्टिंग से पूरी दुनिया भर में अपनी एक अलग ही पहचान बनाई है! हालांकि शो में पोपटलाल बिना शादी के ही रह जाते हैं और जब भी कभी इनकी शादी की बात हो रही होती है तो किसी ना किसी बात के कारण इनकी शादी टूट ही जाती है! लेकिन आज हम आपको पोपटलाल की बचपन की तस्वीर दिखाने वाले हैं जो आप सोशल मीडिया पर देख सकते हैं!