सच्ची घटना पर आधारित फ़िल्म #TheKeralaStory को BJP शासित इस राज्य ने किया टैक्स फ्री।
The BJP-ruled state made the film #TheKeralaStory tax-free, based on a true incident.

फिल्म ‘द केरला स्टोरी’ इस शुक्रवार को तमाम विवादों के बीच सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. जहां कई राजनीतिक पार्टियों और एक समुदाय विशेष ने फिल्म के रिलीज होने से पहले इसका कड़ा विरोध किया था और इसे बैन करने की मांग की थी, वहीं सिनेमाघरों में दर्शकों ने फिल्म को अच्छा रिस्पॉन्स दिया है. इसके साथ ही ‘द केरला स्टोरी’ की ओपनिंग बेहतरीन रही है। वहीं, महाराष्ट्र के नासिक से “हिंदू सकल समाज” के सदस्यों ने फिल्म को टैक्स फ्री करने की मांग की है.
महाराष्ट्र में ‘द केरला स्टोरी’ को टैक्स फ्री करने की मांग….!
हिंदू सकल समाज समूह ने लव जिहाद के खिलाफ नारे लगाए और पूरे महाराष्ट्र में कई इलाकों में धरना दिया। उनका मानना है कि फिल्म ‘द केरला स्टोरी’ लव जिहाद की पूरी प्रक्रिया को लोगों के सामने पेश करेगी और इस फिल्म को देखने से हिंदू समाज की लड़कियों में जागरुकता आएगी. इसके तहत नासिक के सकल हिंदू समाज की ओर से जिलाधिकारी से फिल्म को जल्द से जल्द टैक्स फ्री करने का अनुरोध किया गया है.
क्यों हो रही है ‘द केरला स्टोरी’ को टैक्स फ्री करने की मांग…..?
हिंदू सकल समाज के सदस्यों ने कहा, “हमें उम्मीद है कि सीएम एकनाथ शिंदे और उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के नेतृत्व में राज्य में लव जिहाद पर अंकुश लगेगा और पीड़ित हिंदू लड़कियों को न्याय मिलेगा. अब आगे आइए राज्य सरकार को इस फिल्म को टैक्स फ्री करना चाहिए। यह सब हिंदू समुदाय के सदस्यों द्वारा व्यक्त की गई एक मामूली अपेक्षा है।
#WATCH | मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा, 'द केरला स्टोरी' फिल्म को सरकार ने राज्य में टैक्स फ्री घोषित कर दिया है#TheKeralaStory #MadhyaPradeshNews #TaxFree @ChouhanShivraj #TheKeralaStoryFilm #AdahSharma pic.twitter.com/oQp5fBsUGx
— Zee News (@ZeeNews) May 6, 2023
मध्य प्रदेश में ‘द केरला स्टोरी’ को टैक्स फ्री कर दिया गया है…..!
द केरला स्टोरी को जहां महाराष्ट्र में टैक्स फ्री करने की मांग उठ रही है, वहीं मध्य प्रदेश सरकार ने भी यह पहल की है. बता दें कि विवादित फिल्म ‘द केरला स्टोरी’ को मध्य प्रदेश में टैक्स फ्री कर दिया गया है. राज्य के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने शनिवार सुबह ट्वीट के जरिए खुद इसकी घोषणा की है. उन्होंने ट्वीट किया, “‘द केरला स्टोरी’ एक ऐसी फिल्म है, जिसने आतंकवाद के भयावह सच को उजागर किया है। फिल्म को मध्य प्रदेश में टैक्स फ्री करने का फैसला किया गया है।”
‘द केरल स्टोरी’ एक सच्ची घटना पर आधारित बताई जा रही है…..!
‘द केरल स्टोरी’ दक्षिणी राज्यों में अनुभव की गई सच्ची घटनाओं पर आधारित बताई जाती है, जहां कई महिलाओं को लव जिहाद के माध्यम से इराक और सीरिया में आईएसआईएस में शामिल होने के लिए बरगलाया गया था। हालांकि, निर्माताओं ने स्पष्ट किया है कि फिल्म का उद्देश्य किसी विशेष धर्म को खराब रोशनी में दिखाना नहीं है, बल्कि लोगों को केरल की परेशान करने वाली वास्तविकता से अवगत कराना है। जहां महिलाओं को बहला-फुसलाकर आतंकी संगठनों में शामिल कराया जा रहा है।
बता दें कि ‘द केरला स्टोरी’ को सुदीप्तो सेन ने डायरेक्ट किया है और विपुल अमृतलाल शाह ने प्रोड्यूस किया है। फिल्म में अदा शर्मा, योगिता बिहानी, सिद्धि इडनानी और सोनिया बलानी ने अहम भूमिका निभाई है.