बॉलीवुड एक्ट्रेस नरगिस फाखरी ने हाल ही में अपने मॉडलिंग के शुरुआती दिनों से जुड़ा एक किस्सा सुनाया। नरगिस फाखरी ने एक इंटरव्यू दिया जिसमें उन्होंने कई मुद्दों पर खुलकर बात की। उन्होंने बताया कि एक एडल्ट मैगजीन में उन्हें न्यूड पोज देने के लिए कहा गया लेकिन उन्होंने ऐसा करने से मना कर दिया। नरगिस ने कहा कि उस वक्त वह इस तरह के सीन करने में सहज नहीं थीं।
उन्होंने बताया, ‘जब मैं मॉडलिंग कर रही थी, तब प्लेब्वॉय मैगजीन का कॉलेज एडिशन आता था। मेरे एजेंट ने मुझसे कहा कि वे लड़कियों की तलाश कर रहे हैं और अगर तुम ऐसा कुछ करना चाहती हो तो उन्होंने तुम्हें चुन लिया है.’ नरगिस ने आगे कहा कि मुझे लगा कि प्लेबॉय बहुत बड़ी मैगजीन है और बहुत ज्यादा पैसे दे रही है, लेकिन मैंने मना कर दिया। मैं ऐसे ही ठीक हूं।
बॉलीवुड में काम करने को लेकर खुशी जाहिर की
नरगिस ने आगे कहा कि वह बॉलीवुड में काम करके बहुत खुश थीं क्योंकि यहां सेक्स सीन नहीं किए जाते। इस वजह से वो बहुत खुश थी क्योंकि उन्हें पर्दे पर न्यूड सीन नहीं करने थे. उनके लिए कामुक और भावुक दृश्यों में अभिनय करना बहुत मुश्किल होता।
नरगिस ने यह भी बताया कि समझौता न करने की वजह से उन्होंने कई प्रोजेक्ट खो दिए। नरगिस ने कहा, ‘मैं जानती थी कि मैं कभी शोहरत की इतनी भूखी नहीं रहूंगी कि मैं न्यूड पोज दूंगी या डायरेक्टर के साथ सोऊंगी.’
वर्कफ्रंट की बात करें तो वह आखिरी बार इसी साल हॉरर फिल्म अमावस में नजर आई थीं। बता दें कि उन्होंने साल 2011 में फिल्म रॉकस्टार से बॉलीवुड में एंट्री की थी। इसके बाद वह मद्रास कैफे, मैं तेरा हीरो और हाउसफुल 3 जैसी फिल्मों में भी नजर आईं।