बॉलीवुड

साउथ इंडस्ट्री के सुपरस्टार महेश बाबू की बेटी की खूबसूरती के आगे सुहाना खान की खूबसूरती कुछ भी नहीं , तस्वीरें देख लोग कर रहे हैं खूब तारीफें

The beauty of Suhana Khan is nothing in front of the beauty of the daughter of South Industry superstar Mahesh Babu, seeing the pictures, people are praising her a lot.

Join us Now

हमारे Talegram से जुड़े
Join Now
हमारे Google News से जुड़े
Join Now

साउथ इंडस्ट्री के यह सुपरस्टार में अपनी जबरदस्त एक्टिंग और लुक की वजह से काफी चर्चा में रहते हैं ! इन्होंने साउथ इंडस्ट्री को कई सुपरहिट फिल्में दी हैं ! एक से बढ़कर एक फिल्मों में काम कर चुके महेश बाबू अक्सर अपने काम के साथ-साथ मेरी जिंदगी के चलते भी सुर्खियों में बने रहते हैं ! एक्टर महेश बाबू ने बॉलीवुड एक्ट्रेस नम्रता शिरोड़कर के साथ शादी की है ! इसके बाद से यह अक्सर चर्चा में बने रहते हैं ! सोशल मीडिया पर भी दोनों की जोड़ी को खूब पसंद किया जाता है ! इनके फैन इनकी जोड़ी को बेहद प्यार देते हैं !

बता दें कि नम्रता शिरोडकर ने शादी के बाद से एक्टिंग की दुनिया से दूरी बना ली है ! लेकिन आज भी वह किसी ना किसी वजह से लाइमलाइट में बनी रहती हैं ! आज हम आपको इस आर्टिकल के जरिए महेश बाबू की बेटी के बारे में बताने जा रहे हैं ! जिसकी खूबसूरत तस्वीरों पर सोशल मीडिया यूजर्स दिल खोलकर तारीफें कर रहा है ! जिसे लेकर कई तरह के दिल छू लेने वाले कमेंट भी हमें सोशल मीडिया पर देखने को मिल रहे हैं !

महेश – नम्रता की 10 साल की बेटी सितारा है बेहद टैलेंटेड

हाल ही में महेश और नम्रता की बेटी सितारा का एक डांस वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया गया है ! इस वीडियो में इस कपल की 10 साल की बेटी सितारा डांस करती हुई नजर आ रही हैं ! सितारा अपना डांस टैलेंट दिखाकर हर किसी से तारीफें पा रही हैं ! 10 वर्ष की होने के बावजूद सितारा ने तेलुगु गाने पर जिस तरह से हर बीट पर डांस किया है ! उसे देखकर साफ जाहिर होता है कि उन्होंने बहुत अच्छी ट्रेनिंग पाई है ! छोटी सी उम्र में सितारा का डांस मूव्स देखते ही बन रहा है !

सोशल मीडिया यूजर्स सितारा के डांस परफॉर्मेंस पर से अपनी नजरें नहीं हटा पा रहे हैं ! इन्होंने डांस करते हुए गाने का 1-1 बीट को भी नहीं छोड़ा ! उनके डांस स्टेप्स को देखकर हर कोई क्रेजी हो रहा है !इतना ही नहीं सोशल मीडिया यूजर्स इस वीडियो पर बढ़-चढ़कर अपनी खुशी कमेंट कर जाहिर कर रहे हैं ! कमेंट कर अपनी खुशी जाहिर कर रहे हैं ! वायरल इस वीडियो पर पिता महेश बाबू ने अपनी बेटी के लिए एक बेहद ही दिल छू लेने वाला कैप्शन भी लिखा है जो काफी चर्चा में है !

महेश ने कैप्शन में लिखा “तुम्हारी आंखों में यह जो शरारत है वह मुझे तुम्हारे डांस की छोटी छोटी खुशियां करने पर मजबूर करती है” बात करें सितारा के इस लुक की डांस लुक की तो उन्होंने पिंक कलर का आउटफिट पहना हुआ है !इस ऑउटफिट में महेश बाबू की बेटी सितारा बेहद खूबसूरत लग रही हैं ! सोशल मीडिया यूजर्स भी महेश और नम्रता की 10 साल की बेटी का यह डांस टैलेंट देख कर खूब तारीफें कर रहे हैं !

बॉलीवुड की मशाला न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें सिर्फ़ Khabar Bharat Tak पर बॉलीवुड की खबरें , अजब गजब खबर , बिजनेस खबर , टीवी जगत की खबर , तकनीक खबर , जानकारी खबर ये सभी खबरें भरोसेमंद हिंदी न्यूज़ वेबसाइट Khabar Bharat Tak पर |

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button