बॉलीवुड

माधुरी दीक्षित के 48 करोड़ के बंगले की खूबसूरती किसी राज महल से कम नहीं, बालकनी से दिखने वाला नजारा ही करोड़ों का, देखें तस्वीरें

The beauty of Madhuri Dixit's bungalow worth 48 crores is no less than a palace, the view from the balcony is worth crores, see photos

बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस हमेशा से अपनी खूबसूरती और अभिनय से लोगों का दिल धड़काती आई है ! धक धक गर्ल के नाम से मशहूर माधुरी दीक्षित को लोगों का दिल धड़काना बखूबी आता है ! कभी अपनी खूबसूरती और जबरदस्त अभिनय से तो कभी अपने करोड़ों के बंगले की तस्वीरें दिखा लोगों का दिल धड़काती हैं ! माधुरी दीक्षित ने हिंदी सिनेमा में अपने बलबूते पर अपनी अलग पहचान बनाई है !

फिल्म इंडस्ट्री में अपनी पहचान बनाने के लिए इस एक्ट्रेस ने काफी चुनौतियां और परेशानियों का सामना भी किया है ! आज यह एक्ट्रेस अपने बलबूते पर बेहद ही लग्जरियस लाइफ जीती हैं ! इतना ही नहीं एक समय फिल्म इंडस्ट्री में ऐसा था कि माधुरी दीक्षित अपने को-स्टार से ज्यादा फीस लेती थी ! माधुरी दीक्षित का क्रेज ऑनस्क्रीन के साथ-साथ ऑफ स्क्रीन पर भी देखने को मिलता था ! बॉलीवुड में भी माधुरी दीक्षित का काफी बोलबाला था !

फिल्म इंडस्ट्री की सबसे महंगी एक्ट्रेसेस में से एक माने जाने वाली माधुरी दीक्षित आज अपने राजमहल में एक रानी की तरह रहती हैं ! हाल ही में इनके घर की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर सामने आई है ! जिसके बाद एक्ट्रेस सुर्खियों में छाई हुई हैं ! हर कोई उनके घर की तस्वीरें देख कर खूब तारीफें कर रहा है ! बताया जाता है कि माधुरी दीक्षित के इस घर की कीमत 48 करोड़ की है !

माधुरी दीक्षित ने शेयर की अपने घर के हर कोने की तस्वीर

माधुरी दीक्षित का यह खूबसूरत आशियाना मुंबई के पॉश एरिया में इंडियाबुल्स ब्लू के परेल में है ! एक्ट्रेस का यह खूबसूरत घर इस आलीशान बिल्डिंग की 53 मंजिल पर बना हुआ है ! इसकी खूबसूरती देखते ही बनती है ! एक्ट्रेस का घर जितना बाहर से सुंदर दिखता है उससे कहीं ज्यादा सुंदर अंदर से भी है ! हर बॉलीवुड हस्ती की तरह माधुरी दीक्षित का घर भी सी फेसिंग है ! बालकनी पर खड़े होकर आप आराम से अपने फैमिली के साथ समुंदर को देखते हुए क्वालिटी टाइम बिता सकते हैं !

एक्ट्रेस के घर में स्विमिंग पूल , जिम , क्लब समेत कई लग्जरी सुविधाएं शामिल हैं ! एक्ट्रेस का फ्लैट काफी आलीशान तरीके से डिजाइन किया गया है ! बता दें कि इनका घर अपूर्वा श्रॉफ ने डिजाइन किया है ! मुंबई के इलावा हरियाणा में भी इनका एक घर है ! अपने हरियाणा वाले घर को एक्ट्रेस में कुछ ही समय पहले 4 करोड रुपए में बेचा है !अब माधुरी दीक्षित अपने परिवार के साथ अपने इस आलीशान घर में लग्जरियस लाइफ जी रही हैं !

जानें कितनी है एक्ट्रेस की कमाई

बॉलीवुड में फिल्मों के साथ-साथ एक्ट्रेस विज्ञापन , ब्रांड प्रमोशन और सोशल मीडिया से भी अच्छी खासी कमाई करती है ! रिपोर्ट के अनुसार माधुरी दीक्षित 1 महीने में एक करोड़ रुपए की कमाई करती हैं ! जानकारी के अनुसार बताया जाता है कि माधुरी दीक्षित तकरीबन ढाई सौ करोड़ की मालकिन हैं ! इन्होंने अपनी एक फिल्म के लिए 4 से 5 करोड़ फीस चार्ज करती हैं !

इसके अलावा टीवी इंडस्ट्री में भी कई रियलिटी शो माधुरी दीक्षित जज कर रही है ! जिसके 1 एपिसोड के लिए 25 लाख रुपए लेती हैं ! एक्ट्रेस ने 17 अक्टूबर 1999 को डॉ श्रीराम नेने से शादी की थी ! शादी के बाद यह अमेरिका शिफ्ट हो गई थी ! इस कपल के दो बेटे हैं ! हाल ही में माधुरी दीक्षित ने ओटीटी प्लेटफॉर्म की ओर रुख किया है ! जल्द ही वेब सीरीज में नजर आने वाली हैं धक धक गर्ल !

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button