सुप्रीम कोर्ट के CJI का गुस्सा अचानक पहुंचा सातवे आसमान पर वकील पर ही चिल्ला पड़े जाने क्यों।
The anger of the CJI of the Supreme Court suddenly reached the seventh heaven, don't know why he started shouting at the lawyer.

CJI डीवाई चंद्रचूड़ सोमवार सुबह जब अपने कोर्ट में बैठे तो एक अजीबोगरीब याचिका देखकर भड़क गए. एक वकील ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट में मुकदमों की लिस्ट ठीक से नहीं बन रही है. रिट देखकर सीजेआई डीवाई चंद्रचूड़ भड़क गए। CJI ने कहा कि ये कैसा रिट है. उन्होंने वकील से कहा- 140 केस ट्रायल पर हैं। उन्हें फटकार लगाई गई और सीजेआई ने रिट खारिज कर दी।
दरअसल अधिवक्ता ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट में सूचीबद्ध किए जा रहे मामलों को गलत तरीके से किया जा रहा है. संवेदनशील मामलों पर ध्यान न देकर कम महत्व की याचिकाओं पर पहले सुनवाई की जा रही है। उन्होंने कहा कि एक सॉफ्टवेयर के माध्यम से मामलों की लिस्टिंग की जाए। वकील ने याचिका सीधे सीजेआई की कोर्ट में दी थी। आज वो खुद भी वहां मौजूद थे. डीवाई चंद्रचूड़ जब सीट पर बैठे तो सबसे पहले वो याचिका सामने आई.
CJI ने पूछा- क्या आपको पता भी है कि सुप्रीम कोर्ट कैसे काम करता है
अधिवक्ता से सीजेआई का सवाल था कि क्या आप कुछ जानते हैं। सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल सुप्रीम कोर्ट में किया जा रहा है। इसके जरिए ही जजों का रोस्टर बनाया जाता है। फिर उन्होंने उस शख्स से कहा- आप देख रहे हैं 140 केस में ट्रायल चल रहा है। आप यह भी जानते हैं कि सुप्रीम कोर्ट कैसे काम करता है। याचिकाकर्ता ने फिर सीजेआई से संवेदनशील मामलों को पहली सुनवाई पर रखने का अनुरोध किया। सीजेआई हिचकिचाए। कहा- बर्खास्त करो।
सीजेआई खुद सुप्रीम कोर्ट में मास्टर ऑफ रोस्टर हैं
सुप्रीम कोर्ट के नियमों के मुताबिक मास्टर ऑफ रोस्टर खुद सीजेआई हैं। रजिस्ट्रार जनरल अपने निर्देश पर ही मामलों की सूची बनाता है। याचिका देखकर सीजेआई भी चौंक गए क्योंकि सुप्रीम कोर्ट में रोस्टर एक सॉफ्टवेयर के जरिए ही बनाया जाता है. डीवाई चंद्रचूड़ के सीजेआई बनने के बाद सुप्रीम कोर्ट में मामलों की सुनवाई पहले से तेज हो गई है.