अजब गजबटीवी जगतबॉलीवुड

वो मुसलमान एक्टर जो रामायण में कभी बना था साधु- कभी राक्षस, जानें आज किस हालत में जी रहा जिंदगी…..

That Muslim actor who sometimes became a monk and sometimes a demon in Ramayana, know in what condition he is living today.....

Join us Now

हमारे Talegram से जुड़े
Join Now
हमारे Google News से जुड़े
Join Now

हिंदू धर्म के ग्रंथ ‘रामायण’ पर बने धारावाहिक दर्शकों का दिल जीत लिया था ! यह धारावाहिक साल 1986 में प्रसारित होना शुरू हुआ था ! इस धारावाहिक को देखने के लिए हर कोई अपना काम छोड़कर टीवी के सामने बैठ जाया करता था ! उस समय से लेकर अब तक देखे जाने वाला यह धारावाहिक हर किसी के दिल में बसा हुआ है ! रामानंद सागर ने इस धारावाहिक का निर्देशन किया था ! इस धारावाहिक से जुड़े हुए हर एक कलाकार ने अपने अभिनय से दर्शकों को इतने सालों से लगातार बांधा हुआ है !

आज भी रामायण देखने वालों की कोई कमी नहीं है ! इस धारावाहिक में भगवान राम के जीवन के बारे में बताया गया है ! इस धारावाहिक में हर एक कलाकार को लोगों ने बेहद प्यार और सम्मान दिया ! बता दें कि धारावाहिक रामायण में राम का किरदार निभा रहे कलाकार को आज भी लोग चरण स्पर्श करते हैं ! इस धारावाहिक के हर एक कलाकार ने अपने अदायगी से अपनी पहचान बनाई ! इस धारावाहिक के कलाकार किरदार माता सीता , लक्ष्मण , भरत , हनुमान और रावण का किरदार काफी लोकप्रिय रहा था !

इस धारावाहिक में उनके साथ कई और ऐसे कलाकार भी थे ! जिन्होंने अहम भूमिका निभाई थी ! आज हम आपको इस धारावाहिक से जुड़े एक कलाकार के बारे में बताने जा रहे हैं! जिनका नाम असलम खान है ! मुस्लिम कलाकार असलम खान ने रामायण में अहम भूमिका निभाई थी ! इन्होंने रामायण में कभी ऋषि तो कभी असुर का किरदार निभाया ! इस धारावाहिक में अलग-अलग किरदार निभा चुके यह कलाकार अचानक से इंडस्ट्री से गायब हो गए है

जाने कहां है असलम खान

आज के यह मुस्लिम कलाकार किस हाल में है ! यह बताने जा रहे हैं !इस एक कलाकार ने धारावाहिक रामायण में कई किरदार निभाए !कभी कृषि बनकर तो कभी समुंदर देवता के रूप में नजर आए ! साल 2022 से यह कलाकार अचानक से इस इंडस्ट्री से गायब हो गया ! आज असलम खान 62 साल के हो चुके हैं ! इनका जन्म उत्तर प्रदेश के झांसी में हुआ था ! बात करें धारावाहिक रामायण की तो इन्होंने इसमें 11 अलग-अलग किरदार निभाए है !

रामायण के साथ अलिफ लैला श्री , कृष्णा , सूर्यपुत्र कर्ण और हवाएं जैसे धारावाहिक में भी असलम खान नजर आए ! इस दौरान इस कलाकार को ज्यादा सफलता हासिल नहीं हुई ! जिसके चलते उन्हें काम मिलना बंद हो गया और वह इस इंडस्ट्री से गायब हो गए ! इस शानदार कलाकार को काम ना मिलने की वजह से इस इंडस्ट्री को अलविदा कहना पड़ा ! मुस्लिम कलाकार असलम खान ने रामायण इतने दमदार कला किरदार निभाने के बाद भी यह कल इस कलाकार कोई व्यक्ति में काम मिलना बंद हो गया ! जिसके बाद से उन्होंने एक्टिंग करियर को अलविदा कह दिया !

बात करें वर्तमान समय की तो असलम खान झांसी में किसी कंपनी में मार्केटिंग का काम कर रहे हैं ! क्रोना काल के समय इस एक्टर के कई मिम्स वायरल हुए थे ! जिनमें बताया गया था कि एक एक्टर ने कितने किरदार निभाए ! सोशल मीडिया यूजर ने कहा उस समय सोशल मीडिया नहीं था वरना यह तो बहुत ज्यादा मशहूर हो जाते ! बता दें कि क्रोना काल के समय जब लॉक डाउन लग गया था ! तब सरकार द्वारा रामायण और महाभारत जैसे सीरियल शुरू किए गए थे ! उसी समय हर किसी ने इस एक्टर की खूब पहचान की और सोशल मीडिया पर इनके कई तस्वीरें भी वायरल हुई !

बॉलीवुड की मशाला न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें सिर्फ़ Khabar Bharat Tak पर बॉलीवुड की खबरें , अजब गजब खबर , बिजनेस खबर , टीवी जगत की खबर , तकनीक खबर , जानकारी खबर ये सभी खबरें भरोसेमंद हिंदी न्यूज़ वेबसाइट Khabar Bharat Tak पर |

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button