
हिंदू धर्म के ग्रंथ ‘रामायण’ पर बने धारावाहिक दर्शकों का दिल जीत लिया था ! यह धारावाहिक साल 1986 में प्रसारित होना शुरू हुआ था ! इस धारावाहिक को देखने के लिए हर कोई अपना काम छोड़कर टीवी के सामने बैठ जाया करता था ! उस समय से लेकर अब तक देखे जाने वाला यह धारावाहिक हर किसी के दिल में बसा हुआ है ! रामानंद सागर ने इस धारावाहिक का निर्देशन किया था ! इस धारावाहिक से जुड़े हुए हर एक कलाकार ने अपने अभिनय से दर्शकों को इतने सालों से लगातार बांधा हुआ है !
आज भी रामायण देखने वालों की कोई कमी नहीं है ! इस धारावाहिक में भगवान राम के जीवन के बारे में बताया गया है ! इस धारावाहिक में हर एक कलाकार को लोगों ने बेहद प्यार और सम्मान दिया ! बता दें कि धारावाहिक रामायण में राम का किरदार निभा रहे कलाकार को आज भी लोग चरण स्पर्श करते हैं ! इस धारावाहिक के हर एक कलाकार ने अपने अदायगी से अपनी पहचान बनाई ! इस धारावाहिक के कलाकार किरदार माता सीता , लक्ष्मण , भरत , हनुमान और रावण का किरदार काफी लोकप्रिय रहा था !
इस धारावाहिक में उनके साथ कई और ऐसे कलाकार भी थे ! जिन्होंने अहम भूमिका निभाई थी ! आज हम आपको इस धारावाहिक से जुड़े एक कलाकार के बारे में बताने जा रहे हैं! जिनका नाम असलम खान है ! मुस्लिम कलाकार असलम खान ने रामायण में अहम भूमिका निभाई थी ! इन्होंने रामायण में कभी ऋषि तो कभी असुर का किरदार निभाया ! इस धारावाहिक में अलग-अलग किरदार निभा चुके यह कलाकार अचानक से इंडस्ट्री से गायब हो गए है
जाने कहां है असलम खान
आज के यह मुस्लिम कलाकार किस हाल में है ! यह बताने जा रहे हैं !इस एक कलाकार ने धारावाहिक रामायण में कई किरदार निभाए !कभी कृषि बनकर तो कभी समुंदर देवता के रूप में नजर आए ! साल 2022 से यह कलाकार अचानक से इस इंडस्ट्री से गायब हो गया ! आज असलम खान 62 साल के हो चुके हैं ! इनका जन्म उत्तर प्रदेश के झांसी में हुआ था ! बात करें धारावाहिक रामायण की तो इन्होंने इसमें 11 अलग-अलग किरदार निभाए है !
रामायण के साथ अलिफ लैला श्री , कृष्णा , सूर्यपुत्र कर्ण और हवाएं जैसे धारावाहिक में भी असलम खान नजर आए ! इस दौरान इस कलाकार को ज्यादा सफलता हासिल नहीं हुई ! जिसके चलते उन्हें काम मिलना बंद हो गया और वह इस इंडस्ट्री से गायब हो गए ! इस शानदार कलाकार को काम ना मिलने की वजह से इस इंडस्ट्री को अलविदा कहना पड़ा ! मुस्लिम कलाकार असलम खान ने रामायण इतने दमदार कला किरदार निभाने के बाद भी यह कल इस कलाकार कोई व्यक्ति में काम मिलना बंद हो गया ! जिसके बाद से उन्होंने एक्टिंग करियर को अलविदा कह दिया !
बात करें वर्तमान समय की तो असलम खान झांसी में किसी कंपनी में मार्केटिंग का काम कर रहे हैं ! क्रोना काल के समय इस एक्टर के कई मिम्स वायरल हुए थे ! जिनमें बताया गया था कि एक एक्टर ने कितने किरदार निभाए ! सोशल मीडिया यूजर ने कहा उस समय सोशल मीडिया नहीं था वरना यह तो बहुत ज्यादा मशहूर हो जाते ! बता दें कि क्रोना काल के समय जब लॉक डाउन लग गया था ! तब सरकार द्वारा रामायण और महाभारत जैसे सीरियल शुरू किए गए थे ! उसी समय हर किसी ने इस एक्टर की खूब पहचान की और सोशल मीडिया पर इनके कई तस्वीरें भी वायरल हुई !