Mist Sprinkler Fan: जैसा कि अब गर्मियों का सीजन आ चुका है और हर किसी की गर्मी की वजह से हाल बेहाल होने वाला है वहीं अब कलर और पंखे राहत देते हुए नजर आएंगे लेकिन उमस और गर्म हवा के आगे अक्सर कलर और पंखे भी बी असर ही नजर आते हैं ऐसे में लोग तो एयर कंडीशनर का सहारा लेते हैं भले ही एयर कंडीशनर ठंडी हवा देता हो लेकिन इसका भी लगातार इस्तेमाल करने से बिजली का बिल काफी अधिक हो जाता है और जब के ऊपर काफी बड़ा बोझ पढ़ने लग जाता है लेकिन ऐसे में आज हम आपके सामने एक नया ऑप्शन लेकर आए हैं जिसका नाम Mist Sprinkler Fan है. जी हां यह पंखा ठंडी हवा के साथ हल्की-हल्की पानी की फुहार भी देता है जिससे आपको अपने इस पंखे से एयर कंडीशनर जैसी ठंडक काफी एहसास होता है.
Mist Sprinkler Fan
Mist Sprinkler Fan यह एक खास प्रकार का कूलिंग फैन बनाया गया है जो हवा देने के साथ पानी की बौछार करने में भी कामयाब रहता है आपने हमेशा ही इसको शादी पार्टी या फिर बड़े इवेंट में जरूर देखा होगा जहां पर गर्मी से राहत देने के लिए बड़े इवेंट में इसका इस्तेमाल भी किया जाता है लेकिन अब यह पंखा आम घरों और दुकानों के लिए भी उपलब्ध हो चुका है जिससे आप इस तपतपती गर्मी में भी ठंडी हवा का आनंद ले पाएंगे।
काम कैसे करता है Mist Sprinkler Fan?
मार्केट का यह पंखा एक खास तकनीक पर काम करता है इसके अंदर छोटे-छोटे नोजल लगे होते हैं जो पानी के कानों को हवा में मिलाकर ठंडी हवा बाहर फेंकने के लिए लगे होते हैं इस वॉटर तप से भी कनेक्ट किया जाता है जैसे ही पंखा चालू किया जाता है वह ठंडी हवा के साथ पानी की बारिश की हल्की-हल्की बुखार करना भी शुरू कर देता है इससे न केवल टेंपरेचर कम हो जाता है बल्कि हवा में नमी भी बनी रहती है जिससे ज्यादा उमस नहीं हो पाती।
Mist Sprinkler Fan कहा से खरीदे ?
जैसा कि आप लोगों ने इस पंखे की खासियत के बारे में तो जान लिया है लेकिन अब यदि आप इस खास पंखे को खरीदने का विचार बना रहे हैं तो इसे ऑनलाइन वेबसाइट पर आर्डर किया जा सकता है. Amazon पर Mist Sprinkler Fan उपलब्ध है. इस पंखे की असली कीमत ₹3995 हैं लेकिन डिस्काउंट लेने के बाद आप इस पंखे को 1467 रुपए में आसानी से खरीद सकते हैं इस पैकेज में आपको पंखे के साथ पाइप और टेप कनेक्टर भी दिया जा रहा है जिसे आप आसानी से फिट भी कर सकते हैं.