Tech

Kia ने मचा दिया धमाल, बेच दी इतनी लाख यूनिट, देखती रह गई Maruti-TATA …

Kia Sonet Sell: भारतीय ग्राहकों के बीच एसयूवी सेगमेंट की कारों की मांग में लगातार इजाफा देखने को मिल रहा है। इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि साल 2024 की पहली छमाही में देश में कुल कारों की बिक्री में अकेले एसयूवी सेगमेंट की हिस्सेदारी 52 फीसदी रही। एसयूवी बिक्री की इस रेस में किआ इंडिया भी पीछे नहीं है। आपको बता दें कि कंपनी की पहली कॉम्पैक्ट एसयूवी किआ सोनेट ने 4 साल में 4,50,000 यूनिट बिक्री का आंकड़ा पार कर लिया।

कंपनी ने इस एसयूवी को 18 सितंबर 2020 को लॉन्च किया था। न्यूज वेबसाइट ऑटोकार इंडिया में छपी एक खबर के मुताबिक अगस्त 2024 के अंत तक घरेलू और निर्यात मिलाकर सोनेट की कुल बिक्री 4,49,812 यूनिट रही है। इसमें सोनेट ने भारत में 3,57,743 यूनिट की कुल थोक बिक्री और 92,069 यूनिट का निर्यात दर्ज किया है। आइए जानते हैं किआ सोनेट की बिक्री, फीचर्स, पावरट्रेन और कीमत के बारे में विस्तार से।

Kia Sonet Engine

पावरट्रेन की बात करें तो Kia Sonet में 3 इंजन ऑप्शन हैं। पहला 1.0 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन है जो 120bhp की मैक्सिमम पावर और 172Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। दूसरा इंजन 1.2 लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल से लैस है जो 83bhp की मैक्सिमम पावर और 115Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। जबकि तीसरा ऑप्शन 1.5 लीटर डीजल इंजन है जो 116bhp की मैक्सिमम पावर और 250Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है।

Kia Sonet Features

वहीं ग्राहकों की सुरक्षा के लिए कंपनी ने Kia Sonet में 6-एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम के साथ ही 360-डिग्री कैमरा जैसे फीचर्स दिए हैं। इसके अलावा ग्राहकों को एसयूवी में लेवल-1 एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंट सिस्टम (ADAS) भी दिया गया है। बता दें कि बाजार में Kia Sonet का मुकाबला टाटा नेक्सन, मारुति सुजुकी ब्रेजा और हुंडई वेन्यू जैसी एसयूवी से है।

Kia Sonet Price

आपको बता दें कि कंपनी ने पिछले साल दिसंबर में Kia Sonet का फेसलिफ्ट वर्जन लॉन्च किया था। बाजार में Kia Sonet की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 8 लाख रुपये है जो टॉप मॉडल में 15.77 लाख रुपये तक जाती है। Kia Sonet एक 5-सीटर कार है जिसमें ग्राहकों को 10.25-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 10.25-इंच का डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी और सनरूफ जैसे फीचर्स मिलते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button