तारक मेहता की दयाबेन ने बनाए इस लड़के के साथ संबंध, सालों बाद वीडियो आया सामने… देखें
Tarak Mehta's Dayaben made a relationship with this boy, video surfaced after years… see

तारक मेहता का उल्टा चश्मा कॉमेडी शो है जिसमें हमेशा ही कुछ ना कुछ नया देखने को मिलता रहता है! दर्शकों को काफी ज्यादा पसंद आता है क्योंकि इसमें दिखाई दे हर एक कलाकार अपनी कॉमेडी से उनका मनोरंजन करते हैं! हालांकि तारक मेहता शो में कई ऐसे कलाकार हैं जो इस शो को छोड़कर चले गए हैं वहीं उनमें से एक दयाबेन भी है!
संस्कारी बहु दयाबेन का बोल्ड लुक
तारक मेहता का उल्टा चश्मा में दयाबेन का किरदार दिशा वकानी निभाया है, वही इस शो में दया बहन को इस तरीके से दिखाया हुआ है जैसे कोई संस्कारी बहू और एक आज्ञाकारी पुत्री, इतना ही नहीं इस शो में दिशा वकानी ने एक संस्कारी बहू होने का कर्तव्य बखूबी अच्छी तरीके से निभाया है!
हालांकि दयाबेन अब तारक मेहता शो में नजर नहीं आती उन्होंने पिछले 5 सालों से ब्रेक लिया हुआ है हालांकि आज तक उनके चाहने वाले उन्हें शो में वापसी देखने की आस लगाए बैठे हुए हैं! इस शो में तो दिशा वकानी बिल्कुल साधारण तरीके से रहती है लेकिन एक टाइम ऐसा जब वह कॉलेज में पढ़ा करती तो उनसे ज्यादा खूबसूरत कोई नहीं हुआ करता था उनका लुक भी काफी ज्यादा ग्लैमरस था!
दिशा वकानी का बोल्ड लुक देखे लोगो के छूटे पसीने
दिशा वकानी हमेशा ही सोशल मीडिया पर किसी ना किसी बात को लेकर चर्चा में भी बनी रहती है और हाल ही में उनकी कॉलेज टाइम की कुछ तस्वीरें सामने आ रही है जिसे देखने के बाद सभी लोगों का दिल बैठ गया है! दिशा वकानी कॉलेज दिनों में अपनी जवानी के दिनों की तस्वीर से लोगों के दिलों को धड़का रही है। जिस किसी ने भी दिशा वकानी की पुरानी तस्वीरों को देखा है तब सभी लोग यह कहते नजर आ रहे हैं। दिशा वकानी की तस्वीरें दख हर कोई दीवाना होते जा रहा है!