टीवी जगत

तारक मेहता की बबीता जी टप्पू के प्यार में हुई पागलों की तरह दीवानी, दोनो लंबे समय कर रहें है एक दूसरे को डेट….

Tarak Mehta's Babita Ji is madly in love with Tappu, both are dating each other for a long time.

Join us Now

हमारे Talegram से जुड़े
Join Now
हमारे Google News से जुड़े
Join Now

तारक मेहता का उल्टा चश्मा देश का सबसे प्रसिद्ध कॉमेडी शो में से एक माना जाता है वहीं इस शो के हर एक किरदार को भी काफी प्यार मिला है ऐसे में चाहे फिर वह जेठालाल हो या फिर बबीता जी हो. लेकिन वही बबीता जी को तो कुछ ज्यादा ही प्यार मिला है और जब से वह इस शो से बाहर हुई है लोग उनके सोशल मीडिया पर भी नजर रखे हुए हैं इतना ही नहीं बल्कि उनकी हर एक एक्टिविटी को फैंस काफी बारीकी से देखते हैं.

हालांकि जबसे मुनमुन दत्ता ने यह छोड़ दिया है तब से इसको के अंदर काफी गिरावट भी देखने में आई है क्योंकि अब पहले वाले किरदार नहीं रहे हैं जो कि लोगों को काफी पसंद आ गए थे. पहले बबीता जी और जेठालाल की जोड़ी को देखने के लिए हर कोई दीवाना हुआ करता था लेकिन अब ऐसा नहीं हो पाता है इसकी वजह से यह शो लगातार लोगों की लोकप्रियता होता जा रहा है.

लेकिन इन सबके बावजूद मुनमुन दत्ता की लोकप्रियता में कोई भी कमी नहीं आई है वह जब कभी भी सोशल मीडिया पर कुछ भी डाल देती हैं तो लोग उनको बखूबी प्यार देते हैं वहीं दूसरी और आपको तारक मेहता में राज भी याद होंगे. उन्होंने भी इस शो को हमेशा के लिए अलविदा कह दिया.

लेकिन इस शो को छोड़ने के बाद मुनमुन दत्ता और राज उनादकट की जोड़ी को लोग काफी पसंद कर रहे हैं और उनके अफेयर की खबरें भी काफी वायरल हुई है.

बॉलीवुड की मशाला न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें सिर्फ़ Khabar Bharat Tak पर बॉलीवुड की खबरें , अजब गजब खबर , बिजनेस खबर , टीवी जगत की खबर , तकनीक खबर , जानकारी खबर ये सभी खबरें भरोसेमंद हिंदी न्यूज़ वेबसाइट Khabar Bharat Tak पर |

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button