तारक मेहता का उल्टा चश्मा जो पिछले 14 सालों से लोगों का मनोरंजन करता चला आ रहा है! इस शो में दिखाए गए हर एक कलाकारों को लोग सभी पसंद भी करते हैं! वही आप सब ने जेठालाल, पोपटलाल, तारक मेहता जैसे कलाकारों की पत्नी तो देखी होगी लेकिन आज हम अपने ऑडिकल में आप सभी लोगों को सोडा मास्टर यानी अब्दुल की पत्नी के बारे में बताने वाले हैं!
तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो में अब्दुल का किरदार निभा कर पूरी दुनिया भर में अपना नाम बनाने वाले अभिनेता का नाम शरद संकला है जिन्होंने इस शो में एक सोडा मास्टर की भूमिका निभाई है! तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो में शरद की एक शॉप होती है जिस पर गोकुलधाम सोसायटी के सभी मेल किरदार सोडा पीने के लिए आते हैं!
अब्दुल हमेशा ही अपने पर्सनल लाइफ को लेकर सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोर थे रहते हैं! इस बार भी अब्दुल अपनी फैमिली के कारण चर्चा में बने हुए हैं दरअसल हाल ही में अब्दुल की फैमिली की कुछ तस्वीरें सामने आ रही है जिसमें से एक तस्वीर अब्दुल की पत्नी की भी नजर आ रही है अब्दुल की पत्नी इतनी खूबसूरत है कि लोगों की पहली नजर ही उनको अपना दीवाना बना गई है!
तारक मेहता शो में अब्दुल का किरदार निभाने वाले शरद संकला की पत्नी का नाम प्रमिला है! जो दिखने में काफी ज्यादा खूबसूरत है जिन जिन लोगों ने शर्मिला को वह बस यही कहता नजर आ रहा है! कि शर्मिला खूबसूरती के मामले में स्वर्ग की अफसरों को भी पीछे छोड़ दी है!
दरअसल सोशल मीडिया पर जो तस्वीर सामने देखने को मिल रही है उसमें शरद संकला और उनकी पत्नी पर मिला दोनों अपने बेटे और बेटी के साथ नजर आ रहे हैं! वही आपको यह भी बता दें शरद की बेटी एक इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रही है! वहीं दूसरी और उनका बेटा हाल ही में थिएटर में अदाकारी की परीक्षण ले रहा है!