अजय देवगन की इस बात के पीछे 50 साल की उम्र में शादी नहीं की तब्बू ने, न लेना चाहती हैं कोई बच्चा गोद, खुद किया खुलासा…..

अजय देवगन और तब्बू स्टारर फिल्म ‘भोला’ रामनवमी के मौके पर यानी कल 30 मार्च को रिलीज हो रही है. फिल्म में अजय एक बार फिर एक्शन अवतार में नजर आएंगे. वहीं फिल्म में उनकी बेस्ट फ्रेंड तब्बू एक पुलिसवाली के रोल में नजर आएंगी. तब्बू की पर्सनल लाइफ की बात करें तो वह सिंगल हैं और लाइफ को एन्जॉय कर रही हैं. एक बार तब्बू ने बताया था कि वह दूसरे स्टार्स की तरह बच्चा क्यों नहीं गोद लेना चाहती हैं।
तब्बू और अजय देवगन की फिल्म ‘भोला’ 30 मार्च को सिनेमाघरों में लगेगी। साउथ की फिल्म ‘कैथी’ के इस हिंदी रीमेक में तब्बू पुलिस की भूमिका में होंगी। तब्बू फिल्मी दुनिया में सफल तो रही हैं लेकिन प्यार के मामले में वह नाकाम ही रही हैं। तब्बू का पूरा नाम तबस्सुम फातिमा हाशमी है और इनका जन्म 4 नवंबर 1970 को हैदराबाद में हुआ था। बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट वह 1982 में फिल्म ‘बाजार’ में नजर आईं। इसके बाद वह साल 1985 में ‘हम नौजवान’ में देव आनंद की बेटी के किरदार में नजर आईं।
तब्बू ने मुख्य अभिनेत्री के रूप में तेलुगू में अपनी शुरुआत की। ‘कुली नंबर वन’ नाम की इस फिल्म में वे वेंकटेश के साथ नजर आई थीं. इसके बाद वह बॉलीवुड में कई फिल्मों में नजर आईं। बॉलीवुड में वह अपनी दूसरी पारी में ज्यादा हिट रही हैं और लगातार होनहार किरदार निभा रही हैं।
तब्बू ने अजय देवगन के साथ कई फिल्में की हैं और दोनों काफी अच्छे दोस्त हैं। अजय और तब्बू 25 साल से दोस्त हैं। तब्बू ने एक बार बताया था कि अजय उनके कजिन समीर आर्या का अच्छा दोस्त है और दोनों मिलकर तब्बू की जासूसी करते थे और किसी भी लड़के को अपने पास नहीं आने देते थे। इस बारे में तब्बू ने मजाक में कहा था कि वह अब भी अजय से नाराज हैं क्योंकि उनकी वजह से वह सिंगल रहीं।
फिल्मों में काम करने के दौरान कई बार तब्बू का नाम साथी कलाकारों के साथ जुड़ा, लेकिन उनका प्यार कभी पूरा नहीं हो सका। पहले उनका नाम संजय कपूर के साथ जुड़ा लेकिन फिर ये दोस्ती ज्यादा दिन नहीं चल सकी। इसके बाद उन्हें शादीशुदा नागार्जुन से प्यार हो गया लेकिन बाद में ये रिश्ता टूट गया। मनोरंजन की दुनिया में ऐसे कई अभिनेता हैं, जिन्होंने शादी नहीं की, बल्कि एक बच्चे को गोद लिया है। जब एक बार तब्बू से इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, ‘बच्चा गोद लेना था, कब का ले लेती, लेकिन अगर बच्चे को मां-बाप दोनों का प्यार न मिले तो क्या फायदा।’