सुष्मिता सेन की बेटी ग्लैमरस में है अपनी माँ से भी आगे, लगती है अप्सरा जैसी…
Sushmita Sen's daughter is ahead of her mother in glamorous, looks like an Apsara...

1994 भारत के लिए यादगार साल रहा। पहली बार हमारे देश ने मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता में सफलता का परचम लहराया। सुष्मिता सेन भारत की पहली मिस यूनिवर्स बनीं और उन्होंने अपना नाम सुनहरे अक्षरों में लिखा। मिस वर्ल्ड बनने के बाद सुष्मिता ने एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा। 1996 में सुष्मिता ने विक्रम भट्ट की दस्तक से बॉलीवुड में कदम रखा और फिर पीछे मुड़कर नहीं देखा। सुष्मिता सेन ने मिस यूनिवर्स बनने के बाद रेने और अलीशा नाम की दो बेटियों को गोद लिया था। सुष्मिता की बड़ी बेटी रेने भी उन्हीं की तरह स्टाइलिश और ग्लैमरस हो गई हैं।
गौरतलब है कि सुष्मिता अपनी दोनों बेटियों से बहुत प्यार करती हैं और आए दिन उनके साथ अपनी तस्वीरें शेयर करती हैं। वहीं एक्ट्रेस की बड़ी बेटी रेने सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. इंस्टाग्राम पर रेने को काफी संख्या में लोग फॉलो करते हैं। कुछ समय पहले रेने ने अपने इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें शेयर की थी, जिसमें वह बेहद ग्लैमरस नजर आ रही थीं।
इन तस्वीरों में रेने सोफे पर बैठकर कैमरे के लिए पोज देती नजर आ रही थीं। आखिरी तस्वीर में उनकी मौसी चारु असोपा भी फोटो में नजर आ रही थीं। फोटोज के सामने आने के बाद लोगों ने रेने की खूबसूरती के कई पुल बांधे थे. एक यूजर ने कहा, ‘आप अगली मिस यूनिवर्स बन सकती हैं।’
View this post on Instagram
बता दें, सुष्मिता सेन की बेटी रेने भी अपनी मां की तरह ही टैलेंटेड हैं। अगर आपको नहीं पता तो बता दें कि उन्होंने शॉर्ट फिल्म ‘सुताबाज़ी’ से अभिनय के क्षेत्र में कदम रखा है. 13 मिनट की इस फिल्म में रेने ने साबित कर दिया है कि वह एक बेहतरीन एक्ट्रेस भी हैं। आने वाले दिनों में रेने सेन और भी कई प्रोजेक्ट्स में नजर आने वाली हैं।