अजब गजब

रामायण में रावण की बहन बनी सुपनखा, आज इस हालत में जीने को मजबूर, लेटेस्ट तस्वीरें देखकर आप भी नहीं करेंगे यकीन…..

Supankha became Ravana's sister in Ramayana, forced to live in this condition today, seeing the latest pictures, you will not even believe.....

हमारे देश में सबसे पावन ग्रंथों में से एक रामायण को माना जाता है और हर कोई रामायण के बारे में जानता भी ऐसे में रामानंद सागर के द्वारा बनाई गई रामायण हर किसी ने देखी हो और हद से ज्यादा पसंद भी की है और रामायण के सभी पात्र के बारे में हर कोई जानता भी है लेकिन क्या आप लोग यह जानते हैं कि रावण की बहन बनी सुपनखा आखिरकार कौन है और कहां की रहने वाली है तो आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से उनके बारे में बताने वाले हैं-

इस फोटो में जो आपको सुपनखा नजर आ रही हैं वह गुजरात की रहने वाली रेनू धारीवाल है दरअसल उनका जन्म 1965 में अहमदाबाद में हुआ और रेनू धारीवाल अपने को लेकर ही मुंबई में बॉलीवुड अभिनेत्री बनने के लिए आई थी और उन्होंने रामानंद सागर के रामायण में सुपनखा का रोल बखूबी निभाया था जो कि बेहद ही लाजवाब था.

यहां बता दें कि रामानंद सागर के द्वारा बनाई गई रामायण अभी तक टीवी सीरियल में सबसे ज्यादा प्रसारित करने वाला सीरियल मांगा जाता है जिसे लोग आज भी काफी दादा पसंद करते चलिए आजा अब हम आपको एक तस्वीर के माध्यम से रेनू धारीवाल का असली चेहरा दिखा देते हैं जोकि आप लोगों को काफी अलग नजर आएगा उन्होंने अभी तक कई नाटकों में काम किया है टीवी सीरियल में काम किया है यहां तक कि हिंदी फिल्मों में भी काम किया है लेकिन उन को सबसे ज्यादा लोकप्रियता रामायण से मिली है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button