सन्नी देओल के बेटे करण देओल पहली बार नजर आए अपनी होने वाली पत्नी के साथ,वीडियो हुआ वायरल।
Sunny Deol's son Karan Deol was seen with his future wife for the first time, the video went viral.

सनी देओल के बेटे करण देओल इन दिनों काफी खुश हैं। करण जल्द ही अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड दृष्टि आचार्य के साथ शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं। करण और दृष्टि ने दो महीने पहले गुपचुप तरीके से सगाई की थी। इसके बाद से देओल परिवार की ओर से इस बारे में कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है, लेकिन अब करण और दृष्टि सबके सामने आ गए हैं. हाल ही में दोनों की लंच डेट से जुड़ी कुछ फोटोज आई थीं, लेकिन इस दौरान दोनों सीधे रेस्टोरेंट पहुंचे। इसके बाद गुरुवार को एक बार फिर दोनों साथ में लंच डेट पर निकले लेकिन इस बार दोनों ने पैपराजी को पोज भी दिए. यानी ये पहला मौका था जब करण ने अपनी दुल्हन दृष्टि को सभी से मिलवाया.
करण और दिशा कैजुअल वियर में नजर आए। कार से उतरते वक्त करण काफी खुश नजर आ रहे थे। जब करण ने फोटोग्राफर्स को अपने सामने देखा तो उन्होंने सभी को खूब रिस्पॉन्स दिया। इसके बाद करण और दृष्टि ने रेस्टोरेंट जाने से पहले पैपराजी को अच्छे पोज दिए. इस दौरान उन्होंने गॉगल्स पहनकर प्यारी सी स्माइल से सबका दिल जीत लिया। जाते वक्त करण ने सबको थैंक्स भी कहा। करण और दिशा का ये वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
View this post on Instagram
मुंबई में होंगे दोनों के साथ फेरे…
दृष्टि और करण पिछले 6 साल से एक दूसरे को डेट कर रहे हैं। दृष्टि ट्रैवल इंडस्ट्री से जुड़ी हैं और मशहूर फिल्म प्रोड्यूसर बिमल रॉय की पोती हैं। दो महीने पहले दोनों ने धर्मेंद्र के गांव में एक प्राइवेट फंक्शन में सगाई की थी। इसी साल फरवरी में वैलेंटाइन डे के मौके पर करण और दृष्टि को साथ देखा गया था, तभी से दोनों के अफेयर के चर्चे शुरू हो गए थे. शादी की बात करें तो देओल परिवार में करण और दृष्टि की शादी की तैयारियां जोरों पर चल रही हैं. शादी के सभी फंक्शन 16 से 18 जून के बीच मुंबई में होंगे।
वहीं, जब से करण देओल की शादी की खबरें सामने आई हैं, तब से यह सवाल भी सामने आ रहा है कि क्या हेमा इस शादी में परिवार को शामिल करेंगी। सनी देओल और हेमा के बीच काफी समय से दूरियां बनी हुई हैं। ऐसे में क्या धर्मेंद्र की वजह से ये दूरियां खत्म हो पाएंगी. बता दें कि धर्मेंद्र और हेमा की शादी को हाल ही में 43 साल हुए हैं।