सन्नी देओल की पत्नी है बहुत खूबसूरत लाइम लाइट से रहती है दूर।

सनी देओल बॉलीवुड के दमदार एक्शन हीरो माने जाते हैं। तीन दशक से लगातार फिल्मों में काम करने वाले सनी देओल को लोग आज भी बहुत पसंद करते हैं। सनी देओल की सुपरहिट फिल्म गदर एक प्रेम कथा का क्रेज पूरे देश के सिर चढ़कर बोल रहा था। अब सनी देओल जल्द ही इस फिल्म का दूसरा पार्ट रिलीज करने वाले हैं।

गदर 2 का पोस्टर भी हाल ही में रिलीज हुआ है, 22 साल बाद पर्दे पर एक बार फिर सनी देओल के यंग मैन का लुक नजर आने वाला है. इसी बीच सनी देओल की पत्नी पूजा देओल की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। फैंस लगातार इस तस्वीर को शेयर कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। सनी देओल की पत्नी पूजा देओल फिल्मी परिवार होने के बावजूद लाइम लाइट से दूर रहती हैं।

पूजा का जन्म और पालन-पोषण ब्रिटेन में हुआ है। सनी ने साल 1984 में पूजा से गुपचुप तरीके से शादी कर ली थी। पूजा देओल का एक नाम लिंडा देओल भी है। पूजा के पिता भारतीय और मां ब्रिटिश थीं। शादी के बाद पूजा इसे सीक्रेट रखने के लिए कई सालों तक इंग्लैंड में रहीं। पूजा कई सालों तक फैंस के लिए मिस्ट्री बनी रहीं। सनी देओल ने शादी की खबरों को भी छुपा कर रखा था।

पूजा देओल पेशे से राइटर हैं

हालांकि पूजा देओल लाइम लाइट से दूर रहती हैं और अपने परिवार का ख्याल रखती हैं। इसके साथ ही पूजा देओल एक लेखिका भी हैं। इतना ही नहीं पूजा ने सनी देओल की कई फिल्मों में स्क्रीन प्ले और कहानी भी लिखी है। पूजा देओल ने यमला पगला दीवाना की पटकथा का सह-लेखन भी किया है। हालांकि इसका श्रेय पूजा को नहीं मिला है। पूजा की ये तस्वीर इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल है. जिसमें वह बेहद खूबसूरत लग रही हैं।

बच्चे भी लाइम लाइट से दूर रहते हैं

पूजा देओल ने पति सनी देओल के स्टारडम का असर अपने बच्चों पर नहीं पड़ने दिया। बचपन से ही सनी के बच्चे अपनी मां पूजा देओल के साथ रहते थे। सनी और पूजा देओल के दो बेटे राजीव और करण देओल हैं। दोनों अपनी मां के साथ बड़े हुए। दोनों बेटों ने भी अपनी मां की तरह सीक्रेट लाइफ जी है। इतना ही नहीं दोनों बेटों को भी पिता के स्टारडम का खामियाजा भुगतना पड़ा है। सनी के बेटे करण देओल ने भी अपने स्कूल के दिनों का एक किस्सा शेयर किया।

करण ने डीएनए को दिए एक इंटरव्यू में बताया था, ‘एक बार जब वे स्कूल में थे तो उनके सीनियर्स ने उन्हें घेर लिया था। एक सीनियर ने मुझे हवा में उठा लिया और कहा कि अगर तुम सनी देओल के बेटे हो तो खुद को बचाकर दिखाओ। उस समय हमें केवल अपनी मां का ही सहारा था। बचपन में देओल बनना काफी मुश्किल रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *