सनी देओल के बेटे करण देओल की शादी की खबरें तेज हो गई हैं। करण अपनी गर्लफ्रेंड दृष्टि रॉय से शादी करने जा रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ये कपल 16 से 18 जून के बीच मुंबई में शादी करेगा. ऐसे में देओल परिवार में तैयारियां शुरू हो गई हैं. इन सबके बीच फैंस ये जानने को बेताब हैं कि क्या सनी देओल की होने वाली बहू यानी करण की दुल्हनिया अपनी सास पूजा के नक्शेकदम पर चलेंगी।
जैसा कि आप सभी जानते हैं कि देओल परिवार दो हिस्सों में बंटा हुआ है। धर्मेंद्र ने खुद इसे दो हिस्सों में बांटा है। एक हिस्से में धर्मेंद्र की पहली पत्नी प्रकाश कौर और उनके बच्चे सनी, बॉबी, अजिता-विजेता आते हैं। जबकि दूसरे पार्ट में हेमा मालिनी और उनकी दोनों बेटियां ईशा और अहाना आती हैं। एक हिस्से में जहां देओल परिवार की महिलाएं लाइम लाइट से दूर रहती हैं वहीं हेमा समेत उनकी दोनों बेटियां हमेशा सुर्खियों में रहती हैं।
धर्मेंद्र की पहली पत्नी प्रकाश कौर और उनकी दोनों बहुएं पूजा (सनी की पत्नी) और तान्या (बॉबी की पत्नी) लाइम लाइट से दूर रहना पसंद करती हैं। भले ही सनी-बॉबी की लव मैरिज हो चुकी हो, लेकिन दोनों की पत्नी घर में रहकर सास-ससुर के नक्शेकदम पर चलते हुए परिवार की जिम्मेदारियां बखूबी निभाती हैं।
कौन हैं दृष्टि आचार्य
अब देखना होगा कि धर्मेंद्र-प्रकाश कौर के परिवार में तीसरी पीढ़ी की पहली शादी से क्या नई परंपरा बनने जा रही है. देओल परिवार में शामिल होने जा रही दृष्टि आचार्य के बारे में आपको एक खास बात बता दें कि वह फिल्मी परिवार से ताल्लुक रखती हैं। वह प्रसिद्ध निर्देशक बिमल रॉय की परपोती हैं। आपको एक कमाल की बात ये भी बता दें कि करण के दादा यानी धर्मेंद्र डायरेक्टर बिमल रॉय की फिल्म में काम कर चुके हैं। फिल्म का नाम था ‘बंदिनी’। यह फिल्म 1963 में रिलीज हुई थी।
क्या करती है करण की होने वाली पत्नी?
अब विमल की परपोती दृष्टि आचार्य की शादी धर्मेंद्र के पोते करण से होने जा रही है। द्रिशा के माता-पिता का नाम सुमित आचार्य और चीनू आचार्य है। द्रिशा के माता-पिता दुबई में रहते हैं। द्रिशा भी दुबई में सेटल हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, वह मिडिल ईस्ट में एक टॉप इवेंट मैनेजमेंट कंपनी की मालकिन हैं।