26 साल बाद सुनील शेट्टी की ऑनस्क्रीन नीली आँखों वाली बीवी आज दिखती है ऐसी पहचाना हुआ मुश्किल।

जेपी दत्ता की फिल्म ‘बॉर्डर’ साल 1997 में रिलीज हुई सुपरहिट फिल्म थी। इसमें सुनील शेट्टी, सनी देओल, अक्षय खन्ना, पूजा भट्ट और राखी ने अहम भूमिका निभाई थी। फिल्म में सुनील शेट्टी भैरों सिंह के रोल में और एक्ट्रेस शरबानी मुखर्जी उनकी पत्नी के रोल में नजर आई थीं. शरबानी ने अपनी नीली आंखों से फैंस को अपना दीवाना बना लिया था। सुनील के साथ शूट किया गया उनका गाना ‘ऐ जाते हुए लम्हें’ आज लोगों के पसंदीदा रोमांटिक गानों में से एक है. हालांकि ये तो हम ही जानते हैं कि शरबानी मुखर्जी का बॉलीवुड के बड़े परिवारों से खास कनेक्शन है।

साल 1969 में जन्मी शरबानी मुखर्जी ने फिल्म ‘हैवान’ से बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट बॉलीवुड में डेब्यू किया था। लेकिन उन्हें पहचान फिल्म ‘बॉर्डर’ से मिली। आपको बता दें कि शरबानी बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस काजोल और रानी मुखर्जी की कजिन हैं। इतना ही नहीं शरबानी की दादी सतीरानी देवी अशोक कुमार-किशोर कुमार की बहन थीं। साथ ही फिल्म ब्रह्मास्त्र के डायरेक्टर अयान मुखर्जी भी उनके कजिन हैं.

शरबानी मुखर्जी के साथ फिल्म बॉर्डर में एक बेहद रोमांटिक गाना ‘ऐ जाते हुए लम्हो जरा ठहरो जरा ठहरो’ फिल्माया गया था, जिसे आज भी लोग पसंद करते हैं। इस फिल्म के बाद शरबानी मुखर्जी ने अंश, ‘मिट्टी’ और ‘आंच’ जैसी फिल्मों में भी काम किया लेकिन उन्हें उतनी सफलता नहीं मिली। हालांकि जब शरबानी को बॉलीवुड में ज्यादा काम नहीं मिला तो उन्होंने भोजपुरी के साथ-साथ कई मलयालम फिल्मों में भी काम किया।

बता दें कि शरबानी ने पाकिस्तानी सिंगर शाजिया मंजूर के पॉपुलर सॉन्ग ‘घर आजा सोनिया’ के जरिए भी खूब वाहवाही बटोरी थी. अब एक्ट्रेस 54 साल की हो चुकी हैं। 25 साल से शरबानी का लुक काफी बदल गया है। वह अब लाइमलाइट से दूर रहती हैं। हालांकि उन्हें हर साल अपनी बहन काजोल के साथ दुर्गा पूजा में हिस्सा लेते देखा जाता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *