एक्ट्रेस शनाया कपूर और खुशी कपूर मंगलवार को अहान शेट्टी की गर्लफ्रेंड तानिया श्रॉफ की बर्थडे पार्टी में पहुंचे, जहां सभी ने खूब मस्ती की. बर्थडे पार्टी की फोटो शनाया ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर की है. शनाया ने ब्लैक स्लीवलेस टैंक टॉप पहना है जो काफी सिंपल लेकिन ट्रेंडी है। इसके साथ उन्होंने एनिमल प्रिंट मिनी स्कर्ट पहनी है।
शनाया कपूर बेहद स्टाइलिश हैं। पार्टी में भी उनका लुक खास नजर आया। शनाया ने अपने लुक को काउबॉय हैट और चैनल बैग के साथ पूरा किया। इसके साथ शनाया ने न्यूड मेकअप किया हुआ है जो बहुत क्लासी लग रहा है.
वहीं पार्टी में खुशी कपूर ने अपना स्ट्रीट लुक रखा. खुशी ने मैरून रंग का हॉल्टर नेक बॉडीसूट पहना हुआ है। इस बॉडीसूट की प्लंजिंग नेकलाइन और चारकोल स्ट्रेट-कट डेनिम के साथ वह इस लुक में चार चांद लगा रही हैं।
इस पार्टी में सुहाना खान और अगस्त्य नंदा भी पहुंचे. ऑफ शोल्डर ड्रेस में सुहाना बेहद दिलकश लग रही थीं। वहीं सुहाना जब पार्टी से निकलीं तो अगस्त्य नंदा उन्हें कार तक छोड़ने आए और उन्हें किस किया। पिछले कुछ दिनों से सुहाना और अगस्त्य नंदा के अफेयर की खबरें सामने आ रही हैं।
बता दें कि इस बर्थडे पार्टी में अहान शेट्टी भी पहुंचे थे. अहान ने एनिमल प्रिंट शर्ट पहनी थी और तानिया श्रॉफ ने ब्लैक ड्रेस पहनी थी। दोनों साथ में बेहद कूल लग रहे हैं.