फिल्मों से दूर रहकर अब क्या करती है Veerana फिल्म की खूबसूरत भूतनी, बड़ी वजह के कारण रातो रात इंडस्ट्री से होना पड़ा था गायक…

बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री (Bollywood film industry) में सालों से फिल्में बन रही हैं और हजारों अभिनेताओं ने उनमें काम किया है। ज्यादातर अभिनेता और अभिनेत्रियां आज भी लोगों के जेहन में कहीं न कहीं हैं, लेकिन कुछ ऐसे भी सितारे हैं, जिनकी किस्मत अपने जमाने में चमकी थी लेकिन आज गुमनाम हैं! हम आज अपने इस लेख में बात कर रहे हैं ऐसे ही एक स्टार की जिन्हें ‘खूबसूरत भूतनी’ का किरदार निभाकर अपनी पहचान बनाई है!

आपको बता दें कि हम बात कर रहे हैं साल 1988 में रिलीज हुई हॉरर फिल्म ‘वीराना’ (Horror Film Veerana) की एक्ट्रेस जैस्मीन डन्ना (Veerana Film Actress Jasmine Danna) की। इस एक्ट्रेस ने हॉट-बोल्ड सीन करके सिर्फ एक ही फिल्म से खूब नाम कमाया था, लेकिन फिर हुआ कुछ ऐसा कि उस फिल्म में ही उनकी आखिरी फिल्म बन गई! फिल्म में भूत का किरदार निभाने वाली ये एक्ट्रेस आज कहां है आज हम इसी टॉपिक पर बात करने वाले है….!

हॉट-बोल्ड सीन करते ही रातोंरात चमक गई इस एक्ट्रेस की किस्मत…

जैसा कि हमने अभी आपको बताया, यहां हम बात कर रहे हैं वीराना फिल्म (Veerana Film) की एक्ट्रेस जैस्मिन धुन्ना (Jasmine Danna) की। जैस्मिन ने कई फिल्मों में काम किया लेकिन उन्हें पहचान और शोहरत रामसे ब्रदर्स की फिल्म ‘वीराना’ से मिली। इस फिल्म के लिए एक्ट्रेस ने कई हॉट और बोल्ड सीन (Jasmine Danna Bold scenes) भी किए और लोगों का मन मोह लिया. कुछ ऐसी रहस्यमयी घटनाएं हुईं कि जैस्मिन की ‘टिकट टू फेम’ फिल्म उनकी आखिरी फिल्म बन गई।

असल जिंदगी में है बेहद सुन्दर Veerana Film Actress Jasmine Danna….

कहा जाता है कि जैस्मिन के लोग इस फिल्म के दीवाने थे और इन लोगों में एक अंडरवर्ल्ड डॉन भी शामिल था. जैस्मीन को बुलाता था ये बड़ा डॉन, जिससे एक्ट्रेस इतनी डर गईं कि घर से निकलना ही बंद कर दिया इसके बाद वह देश छोड़कर अमेरिका चली गईं। अब ये अमेरिका में है या मुंबई में ये कोई नहीं जानता.. इनके वजूद के सामने बड़ा सवालिया निशान है!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *