जैसा कि हर कोई जानता है कि होली का तोहार बीत चुका है और ऐसे में आज हम आपको बताने वाले हैं कि बॉलीवुड की डिंपल गर्ल कही जाने वाली प्रीति जिंटा ने किस प्रकार की होली खेली है क्योंकि प्रीति जिंटा ने विदेश में ही अपनी देसी लोगों के साथ होली खेली है और इस त्यौहार को काफी अच्छे तरीके से बनाया है. दरअसल प्रीति जिंटा ने लॉस एंजेलिस में प्रियंका चोपड़ा और उनके पति निक जोनास के साथ इस त्यौहार को बेहद ही शानदार तरीके से सेलिब्रेट किया है जिसकी झलक सोशल मीडिया पर देखने को मिली है.
भारत में तो होली का एक अलग ही माहौल होता है यहां पर आम लोगों के साथ-साथ सर रंगों में रंगे हुए दिखाई देते हैं वही प्रियंका चोपड़ा और प्रीति जिंटा तो विदेश में ही इसका आनंद उठा रहे हैं प्रीति जिंटा नहीं प्रियंका चोपड़ा के पूरे परिवार के साथ जमकर होली खेली हैं और वायरल हो रही तस्वीरों में देखा भी जा सकता है कि किस प्रकार प्रियंका चोपड़ा के साथ प्रीति जिंटा ने उनके पति निक जोनास के साथ होली खेली है वही बता दे कि प्रीति ने भी अपने पति के साथ एक मजेदार वीडियो शेयर करते हुए फैंस को होली की शुभकामनाएं दी थी.
ऐसे में उन्होंने कहा है कि सभी को होली की शुभकामनाएं आज का दिन कितना मजेदार रहा वहीं इस तरीके के मजेदार और मेजबान होने के लिए @priyankachopra और @nickjonas को धन्यवाद। आप लोगों के साथ होली का त्योहार मनाना काफी अच्छा लगा है भगवान का शुक्र है कि यह नहीं था बारिश हो रही थी और धूप निकल रही थी नाचने और स्वादिष्ट खाने के बाद आज रात में एक बच्चे की तरह सो रहा हूं #Happyholi #Desivibes #हैप्पीहोली #Ting।”
View this post on Instagram