लसिथ मलिंगा क्रिकेट की दुनिया में एक बहुत बड़ा नाम है। आपको बता दें कि श्रीलंकाई क्रिकेट की दुनिया में उन्होंने जो योगदान दिया है उसे कभी भुलाया नहीं जा सकता है. उन्होंने क्रिकेट की दुनिया से संन्यास ले लिया है लेकिन आज भी क्रिकेट की दुनिया में उनका नाम गूंजता है।

अपनी प्रतिभा के दम पर उन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में खूब नाम कमाया और उनका नाम आज भी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में गूंजता रहता है। उनकी खतरनाक गेंदबाजी का हर कोई दीवाना है. उन्होंने आईपीएल की दुनिया में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड अपने नाम किया है, उनके इस विकेट लेने के रिकॉर्ड को आज तक कोई नहीं तोड़ पाया है.

मलिंगा का प्रोफेशनल लाइफ के साथ-साथ पर्सनल लाइफ में भी काफी नाम है। आपको बता दें कि परेरा से पहली मुलाकात में मलिंगा की पत्नी तानिया मिनोली काफी रोमांटिक थीं। आपको बता दें कि मलिंगा एक बार एक विज्ञापन की शूटिंग के सिलसिले में एक होटल में ठहरे हुए थे तभी उनकी नजर तानिया पर पड़ी। तान्या इवेंट मैनेजर थीं और उन्हें पहली नजर में ही उनसे प्यार हो गया था। दूसरी बार जब वह तान्या से होटल में मिले, तो उनकी बातचीत आगे बढ़ी और उन्होंने अपना नंबर साझा किया।

दोनों ने जनवरी 2010 में शादी की थी और अब इनके दो बच्चे हैं. उनकी पत्नी बेहद हॉट और खूबसूरत हैं और सोशल मीडिया पर भी उनकी तगड़ी फैन फॉलोइंग है। आप सभी को बता दें कि दोनों की अच्छी फैमिली है और दोनों बेहद खुश नजर आ रहे हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *