हारने के बावजूद भी हुई मालामाल श्रीलंका, जाने किसे कितने मिले पैसे, विजेता, उप-विजेता, फुल अवॉर्ड विनर लिस्ट…
Sri Lanka became rich despite losing, who knows how much money they got, winner, runner-up, full award winner list...

asia cup winner prize: भारतीय क्रिकेट टीम ने रविवार को 2023 एशिया कप के फाइनल में श्रीलंका को 10 विकेट से हराकर खिताब जीता। भारत की इस जीत के हीरो रहे तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज. मैच के चौथे ओवर में सिराज ने अपनी घातक गेंदबाजी से टीम इंडिया की जीत सुनिश्चित कर दी थी. खिताबी मुकाबला जीतने के बाद टीम इंडिया को बंपर इनामी राशि मिली. वहीं फाइनल में हारने वाली श्रीलंका पर पैसों की बारिश हुई.
मैच के बाद प्रेजेंटेशन समारोह में टूर्नामेंट में शीर्ष प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों और टीमों को कई पुरस्कार दिए गए। खिताब जीतने वाली टीम इंडिया को 1,50,000 डॉलर (लगभग 1.24 करोड़ रुपये) का नकद पुरस्कार मिला।
पूर्ण पुरस्कार विजेता सूची-
विजेता-
2023 एशिया कप जीतने वाली टीम को लगभग 1.24 करोड़ रुपये मिले।
उपविजेता:
फाइनल में हारी श्रीलंका पर भी पैसों की बारिश हुई. श्रीलंका को करीब 62 लाख 31 हजार रुपये मिले.
फाइनल मैच के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी:
मोहम्मद सिराज, जिन्होंने 21 रन देकर 6 विकेट लिए। सिराज को करीब 4 लाख 15 हजार रुपये मिले.
प्लेयर ऑफ़ द सीरीज़:
कुलदीप यादव, जिन्होंने टूर्नामेंट में 9 विकेट लिए। कुलदीप को करीब 12 लाख 46 हजार रुपये मिले.
ग्राउंड स्टाफ पुरस्कार:
सभी मैचों के सफल समापन को सुनिश्चित करने में उनके प्रयासों के लिए ग्राउंड स्टाफ को पुरस्कृत किया गया। उन्हें 50,000 डॉलर का पुरस्कार दिया गया. भारतीय रुपयों में करीब 41.54 लाख रुपये फील्ड वर्कर्स को दिए गए.
फाइनल मैच का सर्वश्रेष्ठ कैच:
रवींद्र जड़ेजा
भारत ने फाइनल मैच महज 37 गेंदों में जीत लिया
फाइनल मुकाबले में श्रीलंका ने पहले खेलते हुए टीम इंडिया को सिर्फ 51 रनों का लक्ष्य दिया था. भारतीय टीम ने इस मामूली लक्ष्य को महज 37 गेंदों में बिना कोई विकेट खोए हासिल कर लिया. शुभमन गिल 19 गेंदों में 27 रन और इशान किशन 18 गेंदों में 23 रन बनाकर नाबाद लौटे. गिल ने 6 जबकि ईशान ने तीन चौके लगाए. वहीं गेंदबाजी में भारत के लिए मोहम्मद सिराज ने शानदार प्रदर्शन किया. सिराज ने सिर्फ 21 रन देकर 6 विकेट लिए.