
सौरव गांगुली क्रिकेट की दुनिया में एक जाना माना नाम है ! यह खिलाड़ी अपने और फैशन के साथ-साथ पर्सनल लाइफ को लेकर भी सुर्खियों में बने रहते हैं ! सौरव गांगुली इस बार अपनी बेटी की वजह से चर्चा में बने हैं ! क्रिकेट जगत से इतना नाम और शोहरत हासिल करके सौरव गांगुली और उनका परिवार हमेशा सुर्खियों में छाया रहता है ! हाल ही में उनके परिवार को लेकर एक खास खबर सामने आई है !
पिता सौरव गांगुली जैसे ही उनकी बेटी सना गांगुली भी काफी फेमस है ! सचिन तेंदुलकर की बेटी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं ! उनकी सोशल मीडिया पर काफी लंबी चौड़ी फैन फोल्लोविंग है ! जितना नाम और शोहरत सौरव गांगुली को मिला है ! उनकी बेटी भी किसी से कम नहीं सना ने अपनी कामयाबी साबित कर यह बता दिया है कि वह अपने पिता के रास्तों पर निकल चुकी हैं !
जानिए सौरव गांगुली की बेटी सना गांगुली के बारे में
सौरव गांगुली और उनका परिवार हाल ही में सोशल मीडिया पर काफी चर्चा में बना हुआ है ! दरअसल सौरव गांगुली की बेटी सना गांगुली ने एक कंपनी ज्वाइन की है ! जहां पर उन्हें लाखों का पैकेज का काम मिल रहा है ! अपने हुनर से सना गांगुली ने इतनी कम उम्र में ही लाखों की नौकरी कमा ली ! सौरव गांगुली की बेटी सना गांगुली ने कोलकाता के प्रतिष्ठित प्रतिशत लोरेट हाउस स्कूल से 12वीं की परीक्षा दी ! 12वीं की परीक्षा में उत्तीर्ण होने के बाद अपनी आगे की पढ़ाई कंप्लीट करने के लिए सना लंदन चली गई !
लंदन जाकर उन्होंने अपनी पढ़ाई और काम दोनों पर अच्छे से ध्यान दिया ! इतने साल लगन से पढ़ाई और काम करने के बाद सना को लिंकडइन प्रोफाइल के माध्यम से काम मिला और अब वह इकोनॉमिक्स में ग्रेजुएशन कर रही हैं ! सना अपनी शानदार इस उपलब्धि को लेकर वह सुर्खियों में छाई हुई हैं ! बता दें कि सना ने 12वीं की परीक्षा में भी 98% हासिल किए थे ! इकोनॉमिक्स में ग्रेजुएशन कर रही सना को यह कोर्स पूरा करने में 3 साल लगेंगे !
इस दौरान सना से कई तरह के प्रेक्टिकल अनुभव भी कराए जाएंगे !रिपोर्ट की मानें तो 2022 में इन्होंने बतौर इंटर्न काम किया ! इसके बाद दुनिया की सबसे बड़ी फाइनेंसियल एडवाइस देने वाली कंपनी है! जो करीब 152 देशों में फैली हुई है ! इस कंपनी में 3 लाख से भी ज्यादा लोग काम कर रहे हैं ! इतनी कम उम्र में सना गांगुली ने इतना नाम और काबिलियत से शोहरत हासिल की है ! जिसकी वजह से उनके माता-पिता को बेटी पर काफी गर्व है !
पिता के हैं काफी करीब सना
यह बात तो सब जानते हैं कि बाप बेटी का रिश्ता बेहद अनोखा और खास होता है ! हमेशा बेटियां अपने पिता के करीब होती हैं ! सना भी उन्हीं में से एक हैं जो अपने पिता के बेहद करीब हैं ! सना अपने पिता के साथ अच्छी बॉन्डिंग रखती हैं ! अक्सर अपने पिता के साथ तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं ! बात करें सना की मां डोना गांगुली की तो वह भी एक बेहतरीन डांसर रह चुकी हैं ! इसी वजह से सना भी डांस में काफी शौक रखती हैं !
तस्वीरें सामने आने पर सना गांगुली के फैंस उन्हें एक्ट्रेस से कंपेयर करने लगे हैं ! कमेंट करते हुए सोशल मीडिया यूजर ने कहा “बॉलीवुड दुनिया से जुड़ी अभिनेत्रियों को भी टक्कर देती है सना गांगुली” इतना ही नहीं बल्कि उन्हें फिल्मों में ट्राई करने के लिए भी कहा गया ! सना की हाल ही में एक डांस तस्वीर सामने आई है ! जिसमें उनका लुक देखकर फैंस काफी तारीफें कर रहे हैं ! हर पिता माता पिता अपने बच्चों से इसी तरह की उम्मीदें लगाते हैं कि वह अपनी जिंदगी में आगे बढ़ता ही जाए !