टेक्नोलॉजी

जल्द कबाड़ी के भाव बिकेगा आपका Iphone, नहीं मिलेंगे कोई खरीददार, यहां वजह सुनकर लोगों के उड़ी रातों की नींद…..

Soon your iPhone will be sold at scrap price, you will not find any buyer, hearing the reason here, people have sleepless nights.....

अगर आप पुराने आईफोन का इस्तेमाल कर रहे हैं, तो आपके फोन को नया सॉफ्टवेयर अपडेट नहीं मिलेगा। बता दें कि हाल ही में Apple की ओर से iOS 16.4 अपडेट जारी किया गया है, जिसमें यूजर्स को कई नए फीचर्स दिए जा रहे हैं। Apple iPhone को नवीनतम बग और मैलवेयर से बचाने के लिए नियमित रूप से iPhone के लिए अपडेट जारी करता है। हालांकि ऐपल इस बार कुछ पुराने आईफोन को अपडेट करना बंद कर देगी।

ट्विटर यूजर्स @Stellafudge की रिपोर्ट के मुताबिक iOS11 और iOS11.2 वाले आईफोन में कुछ सर्विस काम नहीं करेंगी। मतलब यूजर्स सिरी और एपल मैप जैसी सर्विसेज का लुत्फ नहीं उठा पाएंगे। साथ ही आप Apple Store का इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे। ऐसे में यूजर्स फोन में कोई भी ऐप डाउनलोड नहीं कर पाएंगे। अगर आपका फोन करीब 5 साल पुराना है तो हो सकता है कि आपके स्मार्टफोन को अपडेट नहीं मिले। ऐसे में आपका फोन कबाड़ के भाव बिक जाएगा।

Apple iPhone को एक प्रीमियम डिवाइस माना जाता है। Apple उत्पाद विशेष रूप से उनकी सुरक्षा के लिए जाने जाते हैं। लेकिन ऐपल ने अपने पुराने आईफोन को नया सॉफ्टवेयर अपडेट नहीं देने का ऐलान किया है। ऐसे में पुराने आईफोन की कीमत में कमी आ सकती है। साथ ही सिक्यॉरिटी अपडेट नहीं मिलने की वजह से आईफोन कबाड़ के दामों में बिक सकता है। क्‍योंकि नए ऐपल आईफोन की कीमत में पहले ही काफी कमी आ चुकी है। आज के समय में नए iPhone 13 को डिस्काउंट के बाद 30,000 रुपये से कम कीमत में खरीदा जा सकता है। ऐसे में कोई पुराना आईफोन क्यों लेगा, जिसमें सिक्योरिटी अपडेट नहीं दिया जा रहा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button