आप सभी लोगों ने पुराने जमाने की रामायण तो जरूर ही देखी होगी! रामायण (Ramayana) लोगों को बहुत ही पसंद आया करती है पुराने जमाने की रामायण जैसे ही टीवी पर आती तो लोग टीवी के अपनी नजरें गड़ा कर बैठ जाते थे! वही रामायण में दिखाएंगे हर एक कलाकार ने अपनी जबरदस्त एक्टिंग से लोगों के दिलों में अपनी एक पहचान बनाई है! हालांकि उन लोगों में से कई लोगों ने तो इस दुनिया को अलविदा कह दिया है!
रामायण में हनुमान (Ramayana)जी का रोल काफी अहम माना गया था! वही पुराने जमाने की रामायण मैं आप लोगों ने देखा ही होगा हनुमान जी कितने बलशाली हैं! तो वही आपको यह भी बता दें रामायण में हनुमान का किरदार निभाने वाले आदमी का नाम दारा सिंह है हालांकि अब दारा सिंह हमारे बीच में मौजूद नहीं है! लेकिन फिर भी आज तक दारा सिंह (Dara Singh) लोगों के दिलों में अपनी जगह बनाए रखे हैं! तो चलिए आज मुकेश आर्टिकल में दारा सिंह से जुड़ी कुछ बातें जानते हैं!
दारा सिंह पंजाब के रहने वाले थे और एक रेसलर थे दारा सिंह (Dara Singh) के छोटे भाई सरदार सिंह थे जिनका नाम रंधावा भी था लोग उन्हें रंधावा (Randhawa) के नाम से ही जानते थे दोनों भाई मिलकर पहलवानी किया करते थे और धीरे-धीरे के दंगलो में हिस्सा लेते थे इतना ही नहीं दोनों भाइयों ने शहरों में भी जाकर अपनी कुश्ती का प्रदर्शन दिखाकर गांव का नाम रोशन किया था!
वही आपको यह भी बता दे दादा ने 1959 में पूर्व विश्व चैंपियन जार्ज गारडियान्का (Champion George Guardianka) को हरा कॉमनवेल्थ की विश्व चैम्पियनशिप जीती थी! 1968 में वे अमेरिका के विश्व चैम्पियन लाऊ थेज को पराजित कर फ्रीस्टाइल कुश्ती के विश्व चैम्पियन बने थे! उन्होंने 55 की उम्र तक पहलवानी की और 500 मुकाबलों में किसी एक में भी हार का मुंह नहीं देखा!
दारा सिंह में बॉलीवुड के टॉप स्टार्स के साथ काम किया। दारा सिंह ने मेरा नाम जोकर, अजूबा, दिल्लगी, कल हो ना हो और जब वी मेट जैसी कई बड़ी फिल्मों में काम किया था. उन्होंने कई हिंदी और पंजाबी फिल्में बनाईं जिनमें उन्होंने खुद मुख्य भूमिका निभाई। दारा सिंह ने 1980 और 90 के दशक में टीवी की ओर रुख किया। अपने समय के ऐतिहासिक सीरियल रामायण में भगवान हनुमान का किरदार निभाकर उन्होंने घर-घर में अपनी जबरदस्त पहचान बनाने में कामयाबी हासिल की थी!