भारत देश के प्रसिद्ध कवियों में से कुमार विश्वास का कवियों को सुनाने का अंदाज ही काफी अलग माना जाता है और ऐसे में जिस को सुनना हर किसी को पसंद आता है वही कुमार विश्वास का नाम देश के चर्चित कवियों के लिए लिया जाता है जो कि राजनीति के साथ-साथ लोगों विचारों से भी जोड़ कर रखा करते हैं.
वैसे तो कुमार विश्वास युवाओं के बीच काफी ज्यादा लोकप्रिय माने जाते हैं जिसकी वजह से कुमार विश्वास की पॉपुलर अधिक है. वह खास बात है कि उन्होंने हिंदी को ही भारत से विश्व तक फिर से स्थापित कर दिया है जिनके कविता के मंचन वाचन लोगों को हिंदी में काफी पसंद आते हैं.
वहीं दूसरी ओर आपको बता दें कि कुमार विश्वास हिंदी के प्राध्यापक भी रह चुके हैं जो कि अपने आप में काफी बड़ी बात भी है वही मूल रूप से तो कुमार उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद के पिलखुआ गांव के रहने वाले हैं और इनका जन्म इसी गांव का मांगा जाता है. वही डॉक्टर कुमार विश्वास के पिता डॉक्टर चंद्रपाल शर्मा r.s.s. कॉलेज पिलखुआ में प्रवक्ता भी रह चुके हैं जबकि उनकी माता घर संभालती है.
खास बात तो यह भी मानी जाती है कि कुमार विश्वास चार भाइयों और एक बहनों में सबसे छोटे हैं लेकिन उन सब के बावजूद भी आज वह अपनी अलग ही पहचान बना चुके हैं और उनको लोग अधिकतर तो कथा सुनने यानी कि कविता सुनने के लिए पसंद करते हैं जिनमें उनको काफी रूचि है और आपको याद भी होगा और सुना भी होगा कोई दीवाना कहता है तो कोई पागल समझता है यह भी कुमार विश्वास की कविता है.