अजब गजबबॉलीवुड

जंगल के बीचो बीच कपड़े उतार कर नहाने लगी श्वेता तिवारी, वीडियो वायरल होते ही होने लगी थू थू….देखें वीडियो….

Shweta Tiwari Video: Shweta Tiwari took off her clothes and started bathing in the middle of the forest, as soon as the video went viral, she started getting thu thu....watch the video....

Join us Now

हमारे Talegram से जुड़े
Join Now
हमारे Google News से जुड़े
Join Now

Shweta Tiwari Video: टीवी इंडस्ट्री सीरियल कसौटी जिंदगी (TV Industry Serial Kasauti Jindagi) की’ में प्रेरणा का किरदार निभाकर घर-घर में मशहूर हुईं श्वेता तिवारी (Shweta Tiwari) अक्सर वेस्टर्न आउटफिट में नजर आती हैं, लेकिन बिकिनी में उन्हें कम ही देखा गया होगा! हमेशा अच्छे लुक में रहने वाली श्वेता ने साल 2009 में अपने सिजलिंग लुक से सबको चौंका दिया था। रियलिटी शो इस जंगल से मुझे बचाओ (Serial: is jungle se Mujhe Bachao) में एक्ट्रेस को बिकनी (Shweta Tiwari Bikini look) में नहाते देख हर कोई हैरान रह गया था। श्वेता की इस हरकत को लेकर कई लोगों ने उन्हें ट्रोल भी किया और कई विवादों ने जन्म ले लिया!

Shweta Tiwari बिकिनी लुक Viral

बता दें, यह पूरा मामला साल 2009 का है। इस दौरान सोनी टीवी पर रियलिटी शो (Sony TV Reality Show) इस जंगल से मुझे बचाओ प्रसारित किया गया था, जिसमें श्वेता तिवारी (Shweta Tiwari) बतौर कंटेस्टेंट नजर आई थीं। इस शो की एक क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी, जिसमें श्वेता तिवारी बिकिनी (Shweta Tiwari Bikini Photos) पहनकर झरने में नहाती नजर आ रही थीं.

लोगों की नजर में श्वेता तिवारी की छवि हमेशा एक संस्कारी बहू के रूप में रही इसलिए जब लोगों ने एक्ट्रेस को बिकनी में देखा तो हैरान रह गए! वीडियो में आप देख सकते हैं कि श्वेता तिवारी मिनी स्कर्ट और ब्लू बिकिनी पहने नजर आ रही हैं।

Shweta Tiwari का बिकिनी लुक से लोग हुए नाराज

ऐसे में नेशनल टेलीविजन (National Television) पर श्वेता तिवारी का बिकिनी पहनना लोगों को रास नहीं आया। हालांकि श्वेता की इस हरकत से शो की टीआरपी काफी बढ़ गई थी। लेकिन श्वेता को कई कटु शब्द सुनने पड़े। वैसे श्वेता इस शो में ज्यादा दिन नहीं टिक सकीं। इस शो के दौरान श्वेता को घर की याद आने लगी, जिसके बाद वह बाहर चली गईं लेकिन जब तक श्वेता शो में रहीं, उन्होंने खूब लाइमलाइट बटोरी।

बॉलीवुड की मशाला न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें सिर्फ़ Khabar Bharat Tak पर बॉलीवुड की खबरें , अजब गजब खबर , बिजनेस खबर , टीवी जगत की खबर , तकनीक खबर , जानकारी खबर ये सभी खबरें भरोसेमंद हिंदी न्यूज़ वेबसाइट Khabar Bharat Tak पर |

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button