शिल्पा शेट्टी ने अपने पूरे परिवार के साथ होलिका दहन मनाया और अब उन्होंने इस मौके का वीडियो भी फैन्स के साथ शेयर किया है. शिल्पा शेट्टी हर त्योहार को चाव से एन्जॉय करती हैं और वीडियो भी सोशल मीडिया पर पोस्ट करती हैं. होली 2023 के मौके पर शिल्पा शेट्टी ने अपने बच्चों और मां के साथ होलिका दहन किया और इस मौके पर हाथ जोड़कर प्रार्थना भी करती नजर आईं, जिसे उनके बच्चे भी फॉलो करते नजर आए. हालांकि इस वीडियो को देखकर लोग काफी गुस्से में नजर आ रहे हैं.

बता दें कि सोमवार रात देशभर में कई जगहों पर होलिका दहन का आयोजन किया गया. शिल्पा शेट्टी ने भी अपने घर के कैंपस में होलिका दहन किया और इससे जुड़ी रस्मों का पालन करती नजर आईं. माना जाता है कि होलिका दहन जीवन से नकारात्मकता और बुराई को खत्म करने का पर्व है। लेकिन इस वीडियो में लोगों ने कुछ ऐसा देखा कि वे उनकी जमकर आलोचना कर रहे हैं.

होलिका दहन पर लकड़ी खासकर लोग अक्सर अरंडी और गूलर के पेड़ की लकड़ी और उपलों का इस्तेमाल करते हैं. लोग इन्हें शुभ मानते हैं। इस वीडियो में शिल्पा द्वारा अपने घर के अंदर किए गए होलिका दहन में बांस दिखाई दे रहा है और लोग उन्हें इसके लिए खूब ट्रोल कर रहे हैं.

एक यूजर ने कहा- हिंदू धर्म में बांस जलाना मना है। एक ने कहा- बांस कभी नहीं जलता। एक अन्य यूजर ने कहा- आप शायद नहीं जानते कि हिंदू धर्म में बांस को कभी नहीं जलाया जाता है. कृपया सूचित रखें। सबने अपने कमेंट्स में एक ही बात कही है- बांस की लकड़ी मत जलाओ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *