47 साल की उम्र में भी शिल्पा शेट्टी लगती है जवान, लेटेस्ट तस्वीरो ने सोशल मीडिया पर उड़ाए लोगों के होश…
Shilpa Shetty looks young even at the age of 47, latest pictures blew people's senses on social media...

बॉलीवुड में एक्ट्रेस अपने आप को फिट रखने के लिए बहुत ज्यादा मेहनत करती हैं | और हर वो कोशिश करती हैं जिससे वो अपने आप को फिट रख सकें , ऐसी ही कुछ फिट एक्ट्रेस में एक नाम शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) का भी है जो अपनी फिटनेस से नई एक्ट्रेस को भी फेल कर देती हैं | आपकी जानकारी के लिए बता दें कि शिल्पा शेट्टी की उम्र अभी 47 साल है लेकिन उनकी फिटनेस ऐसी है कि कोई उनकी फिटनेस देखकर समझ ही नहीं पायेगा कि उनकी उम्र 47 साल भी हो सकती है हाल ही में शिल्पा शेट्टी ने अपने सोशल मीडिया पर कुछ फोटो पोस्ट किये हैं जिसमें वो बहुत ही ज्यादा खूबसूरत दिख रही हैं
फिगर हगिंग टॉप में दिख रही हैं शिल्पा….!
शिल्पा शेट्टी के हाल ही हुए फोटोशूट में वो बहुत ही गॉर्जियस दिख रही हैं और उनके फैंस इनकी खूबसूरत तस्वीरों को देखकर ढेर सारा प्यार लुटा रहे हैं दरअसल में इस फोटोशूट में वह लाइट लैवंडर कलर के फिगर हगिंग टॉप में नजर आ रही हैं। जिस पर एनिमल प्रिंट नजर आ रहा है |
इस ड्रेस में उनका फिगर भी कमाल दिख रहा है….!
हाल ही में हुए इस फटोशूट में शिल्पा ने अपने टॉप को इन करते हुए ब्लू कलर की एसिमिट्रिकल स्कर्ट पहनी हुई है ,इस ब्लू कलर की ड्रेस को जिसे वेस्ट पर मोटे रिबन से बांधा हुआ है ,और इस लुक में इनकी कातिलाना अदायें भी नजर आ रही हैं तथा इस लुक में उनका फिगर भी फ्लॉन्ट हो रहा है |
गले में नेकपीस कैरी किया हुआ है…..!
अपने लुक को कम्पलीट करने के लिए शिल्पा शेट्टी ने ने पिंक कलर की प्वॉइंटेड हील्स पहनी हुई है जो उन पर चार चाँद लगा रही है । तथा गले में स्लीक चोकर नेकपीस कैरी किया हुआ है । और लाइट मेकअप किया हुआ है जिसमें उनके बाल खुले हुए हैं | जो उनकी ख़ूबसूरती को ज्यादा ही बढ़ा रहा है |
डायमंड का नेकलेस कैरी किया हुआ है…..!
शिल्पा शेट्टी के दूसरे लुक में वह फैशन डिजाइनर तरुण तहिलियानी की प्री-ड्रेप्ड साड़ी में दिख रही हैं, और इस केसरी कलर की साड़ी के साथ कॉरसेट स्टाइल ब्लाउज भी पहन रखा है | इनकी फोटोज को देखकर फैंस खूब प्यार लुटा रहे हैं और कमेंट सेक्शन में हार्ट सेंड कर रहे हैं |