लंबे समय बाद श्रद्धा कपूर लव रंजन की अपकमिंग फिल्म ‘तू झूठा मैं मक्कार’ में नजर आएंगी। वह पहली बार स्क्रीन साझा करते हुए फिल्म में रणबीर कपूर के साथ जोड़ी बनाई गई है। इस फिल्म से श्रद्धा 3 साल बाद सिनेमा पर्दे पर नजर आने वाली हैं. इससे पहले वह ‘बागी 3’ में नजर आई थीं। तो ऐसे में सबके मन में ये सवाल जरूर आता है कि आखिर श्रद्धा किस काम में इतनी व्यस्त हैं. क्या उनकी शादी होने वाली है या उनकी सगाई के पीछे कोई और वजह है। अब ‘तू झूठा मैं मक्कार’ के प्रमोशन के दौरान उन्होंने अपनी शादी को लेकर खुलासा किया है।
मेरी शादी अगले महीने है
जब श्रद्धा कपूर से उनकी व्यस्तता का कारण पूछा गया और लंबे समय के बाद इस फिल्म में आने के पीछे का कारण जानना चाहा। उनसे पूछा कि क्या वह अपनी शादी की तैयारियों में व्यस्त हैं? तो श्रद्धा ने जवाब में कहा, ‘अरे तुम्हें नहीं पता, अगला महीना है… मेरी शादी है, सच में तुम्हें कैसे पता नहीं, मैं शादी करने जा रही हूं, सच में।’ लेकिन ये जवाब देते हुए उनके चेहरे की शरारत ने सबको साफ कर दिया कि श्रद्धा झूठ बोल रही हैं. क्योंकि इस अपकमिंग फिल्म में वह ‘झूठी’ बनी हैं।
मीडिया से बातचीत के दौरान श्रद्धा ने जमकर मस्ती की, गाने गाए, डांस किया और अजीबोगरीब सवालों के मजेदार जवाब भी दिए. इस फिल्म की वजह से श्रद्धा ‘झूठी’ हो गई हैं। उनका कहना है कि अब वह झूठ बोलने की भी ट्रेनिंग देने लगी हैं। वह अब ‘झूठी कोचिंग क्लासेस’ की प्रिंसिपल बन गई हैं।
श्रद्धा ने रणबीर कपूर के बारे में क्या कहा?
जब श्रद्धा कपूर से पूछा गया कि पहली बार रणबीर के साथ काम करके उन्हें कैसा लगा? इस पर उन्होंने कहा, “रणबीर और लव सर दोनों बहुत शातिर हैं, क्योंकि मुझे हमेशा लगता था कि दोनों मेरे बिना ही सीन तैयार कर लेते थे। रणबीर जब भी सेट पर आते थे तो शांत और शांत रहते थे, लेकिन कट ऑफ कर देते थे।” एक्शन। वह बीच-बीच में कमाल करता था। इसलिए मैं उससे कहता था कि तुम रटकर आए हो।’