वैसे तो बॉलीवुड में कई फिल्मे आयी है और कई फिल्मे चली गयी है लेकिन कुछ एक फिल्मे ऐसी होती है जो दिल में घर कर जाती है और वक्त बीतता चला जाता है लेकिन उन फिल्मो की यादे भूलकर के भी नही जाती है और इस बात को आप भी शायद काफी बेहतर तरीके से जानते ही होंगे. कही न कही ये बात आप ही नही बल्कि बहुत से लोग है जो जानते होंगे और लोगो को ये चीज पसंद भी आती रही है.
मगर जब हम लोग ये बात करते है कि इनके साथ में क्या हुआ है और किस तरह से हुआ है तो ये कम लोगो को ही मालूम ही है कि इनके किरदार आजकल कहाँ है? कुछ कुछ होता है कि उस छोटी सी अंजलि के साथ में भी ऐसा ही है. लोगो के दिलो में उसकी यादे तो ताजा है लेकिन अब वो कहाँ है ये कोई नही जनता है.
मगर चिंता न करे हम आपके लिए उसे एक बार फिर से अच्छे तरीके से खोज लाये है और आपको उसके बारे में काफी कुछ है जो बताने भी जा रहे है. इस छोटी सी अंजली का रोल करने वाली लडकी का नाम और कोई नही बल्कि सना सईद है
और सना अब काफी बड़ी हो चुकी है और अगर आप आज की डेट में उसके लुक्स को देखेंगे तो वो इतनी कमाल और बेमिसाल नजर आती है कि बॉलीवुड की हीरोइने तो उसके आगे पानी भरते हुए दिखती है.
आज सना सईद पूरे 32 साल की हो गयी है और इस गुजरते वक्त में उन्होंने कुछ कुछ होता है के बाद भी स्टूडेंट ऑफ द इयर जैसी कई मॉडर्न और नयी फिल्मो में भी काम किया है और अपनी पहचान और अपनी छाप छोड़ी है जो बताता है कि कही न कही आज भी लोगो के बीच में उनकी पहचान है और उनको माना व जाना जा रहा है.