बॉलीवुड के जाने-माने अभिनेता और शहंशाह कहे जाने वाले शाहरुख खान के बेटे को लेकर इस समय की बड़ी खबर सामने आई है! दरअसल एनसीबी की टीम ने मुंबई के पास समुद्र में एक रोज पर चल रही रेव पार्टी में शनिवार देर रात को छापा इस दौरान मौके पर बड़ी मात्रा में dr-gs बरामद की गई!
Maharashtra: Narcotics Control Bureau (NCB) detained at least 10 persons during a raid conducted at a party being held on a cruise in Mumbai. Details awaited, says the agency
— ANI (@ANI) October 2, 2021
जानकारी तो यह मिल रही है कि एनसीबी की टीम ने गुरुजी से 10 लोगों को हिरासत में भी लिया है! वहीं टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को भी इन्हीं 10 लोगों में हिरासत में लिया गया है! एक अधिकारी ने इस बात की पुष्टि करते हुए कहा है कि शाहरुख खान का बेटा आर्यन खान को भी हिरासत में लिया गया है और उससे भी पूछताछ की जा रही है!
#UPDATE | We've intercepted some persons. The probe is underway. Drugs have been recovered. We're investigating 8-10 persons: Sameer Wankhede, Zonal Director, NCB, Mumbai
"I can't comment on it", says Wankhede on being asked, "Was any celebrity present at the party?" pic.twitter.com/BxBOODT0wg
— ANI (@ANI) October 2, 2021
समुंदर तट पर एक क्रूज पर रेव् पार्टी पर छापे के सिलसिले में दिल्ली की रहने वाली 3 महिलाओं को पूछताछ के लिए मुंबई में एनसीबी के कार्यालय में भी लाया गया है! वहीं अधिकारियों के अनुसार बॉलीवुड के बड़े अभिनेताओं के बच्चों से भी पूछताछ की जा रही है! पार्टी में किसी भी सेलिब्रिटी के बारे में पूछे जाने पर जोनल डायरेक्टर समीर वानखेडे ने किसी प्रकार की टिप्पणी करने से मना कर दिया!
#WATCH | Three women, all residents of Delhi, have been brought to Narcotics Control Bureau (NCB) office in Mumbai for questioning in connection with the raid on a rave party at a cruise off the Mumbai coast yesterday pic.twitter.com/DHfd4HL74n
— ANI (@ANI) October 3, 2021
इस कार्यवाही को सबसे बड़ा इसलिए ही माना जा रहा है क्योंकि एनसीबी ने पहली बार किसी जहाज पर ऑप रेशन को अंजाम दिया जानकारी तो मिली है कि इसकी तैयारी एनसीबी की टीम ने एक इनपुट के आधार पर की थी! जोनल डायरेक्टर समीर को बताया गया था कि मुंबई टू गोवा एक शिप जाने वाला है और उसकी पर एक बड़ी dr-gs पार्टी होने वाली है और इसी टिप के आधार पर विश्वास जताते हुए जोनल डायरेक्टर ने अपनी एक टीम को तैयार किया और फिर मुंबई से उस शिप पर सवार हो गए!
#UPDATE | The Narcotics Control Bureau (NCB) has seized the luggage of a few passengers after conducting a raid at a party being held on a cruise in Mumbai.
At least 10 persons were detained during the raid. pic.twitter.com/ZsC7YiNuQc
— ANI (@ANI) October 2, 2021
खास बात तो यह रही है कि एनसीपी की टीमें तमाम आरो पियों को चकमा देने का बेहतरीन तरीका निकाल लिया! वह जहाज पर सवार जरूर हुए, उनकी तरफ से कार्यवाही भी की गई लेकिन किसी को इसकी भनक तक नहीं लगी! वजह यह रही कि तमाम ऑफिसर इस पर यात्री बनकर सवार हुए उन्होंने सिविलियन ड्रेस पहनी हुई थी और एक रणनीति के तहत कार्रवाई को अंजाम दिया!