मन्नत से पहले शाहरुख खान अपनी पत्नी गौरी के साथ रहते थे इस आलीशान घर में, इंटरनेट पर पहली बार देखें अंदर की तस्वीरें…..
Shahrukh Khan lived with his wife Gauri in this luxurious house before Mannat, see inside pictures for the first time on the internet.....

बॉलीवुड इंडस्ट्री के किंग शाहरुख खान अपने करोड़ों के बंगले मन्नत में रह रहे हैं ! लेकिन क्या आप जानते हैं की मन्नत से पहले वह कहां रहा करते थे ! कुछ ही लोग होंगे जिन्हें इस बात की जानकारी होगी ! देश के सबसे चर्चित कपल शाहरुख खान और गौरी खान से जुड़ी एक यादगार कहानी आज हम आपको बताने जा रहे हैं ! बता दें कि इनकी शादी को 30 साल हो चुके हैं ! लेकिन इनके बीच की बॉन्डिंग लगातार मजबूत होती जा रही है !
कई तस्वीरें और वीडियो इनकी सोशल मीडिया पर वायरल होती रहती हैं ! आज भी यह कपल काफी यंग और खूबसूरत लगता है !बॉलीवुड के सबसे अमीर अभिनेता शाहरुख खान ने अपनी मेहनत और कड़ी लगन के चलते यह मुकाम हासिल किया है ! उन्होंने अपनी जिंदगी में यहां तक पहुंचने में काफी संघर्ष किया ! बता दें कि आज जितने अमीर हैं शाहरुख खान ,पहले इतने सफल नहीं थे ! इन्होंने अपनी जिंदगी का बड़ा हिस्सा देकर यह नाम और मुकाम हासिल किया है !
देखे शाहरुख़ और गौरी के पहले घर की तस्वीरें
बता दें कि इस कपल की लव मैरिज है ! गौरी खान ने हमेशा अपने पति शाहरुख खान का सुख और दुख में हाथा में रखा है ! यही वजह है कि शाहरुख और गौरी की जोड़ी लोगों को काफी पसंद आती है ! साथ ही में बॉलीवुड की पार्टी हो या किसी बड़ी हस्ती के घर कोई फंक्शन यह जोड़ी साथ में ही नजर आती है ! बात करें इनके घर की तो शाहरुख खान ने अपना सबसे पहला घर फिल्म “दीवाना” की रिलीज होने के बाद खरीदा था !
शाहरुख खान ने अपनी फिल्म दीवाना के रिलीज होने के बाद इस घर को खरीदा था ! शाहरुख खान अपने घर को बेहद लकी मानते हैं ! जिसके चलते आज पूरी दुनिया में शाहरुख खान के घर हैं ! जो एक से बढ़कर एक लग्जरी से भरपूर और करोड़ों की कीमत के हैं ! लेकिन आज भी इस घर के बाहर शाहरुख खान के नाम प्लेट लगी हुई है !शाहरुख खान अपने घर को बेहद लकी मानते हैं ! जिसके चलते उन्होंने कभी भी इसे बेचने का नहीं सोचा ! बता दें कि यह घर मुंबई के अमृत अपार्टमेंट में सातवीं मंजिल पर है !
इस घर से समुंदर का नजारा बेहद प्यारा लगता है ! शाहरुख़ खान का यह मुंबई के अमृत अपार्टमेंट की 7 वी मंजिल में है ! वही शाहरुख खान की पत्नी गौरी खान एक जानी-मानी इंटीरियर डिजाइनर है !उन्होंने इस घर को बेहद खूबसूरती से सजाया है ! यह घर जितना बाहर से अच्छा है उतना ही अंदर से बेहद प्यारा है ! इस घर की तस्वीरें सामने आने के बाद लोग शाहरुख खान को और भी ज्यादा इज्जत और प्यार करने दे प्यार देने लगे हैं !