
बिग बॉस 13 से मशहूर हुईं शहनाज गिल आज बुलंदियों को छू रही हैं। बिग बॉस में वह पंजाब की कैटरीना कैफ के नाम से जानी जाती थीं लेकिन आज वह अपने ही नाम से जानी जाती हैं। दर्शकों के बीच शहनाज ने अपनी अलग पहचान बनाई है. शहनाज की फैन फॉलोइंग भारत ही नहीं विदेशों में भी है. हाल ही में शहनाज सलमान खान की फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ में नजर आई थीं और इस फिल्म से उन्होंने बॉलीवुड में डेब्यू किया था. इस फिल्म के प्रमोशन के दौरान सलमान ने शहनाज को कई बार मूव ऑन करने की सलाह दी थी।
फैन्स ने सलमान को ट्रोल किया
ऐसे में शहनाज को सलमान खान की ये सलाह उन पर भारी पड़ती दिखी. दरअसल, सिद्धार्थ शुक्ला के निधन के बाद शहनाज अक्सर उदास रहने लगी थीं. वह हंसना भूल गई। जिसके चलते सलमान ने उन्हें आगे बढ़ने की सलाह दी, लेकिन ये बात शहनाज और सिद्धार्थ के फैंस को रास नहीं आई और उन्होंने सलमान को ट्रोल करना शुरू कर दिया. इसी बीच एक इंटरव्यू के दौरान सलमान ने सफाई दी कि उन्होंने शहनाज को जिंदगी में आगे बढ़ने की सलाह क्यों दी।
सलमान ने दी सफाई
सलमान खान ने कहा, ‘मैंने आगे बढ़ने को कहा था, इसका मतलब यह बिल्कुल नहीं था कि शादी कर लो और बच्चे पैदा कर लो। अभी बहुत समय है। यानी इससे बाहर निकलो, सिडनाज से बाहर निकलो क्योंकि यह उस पर बहुत भारी था, वह बेचारी को तोड़ रही थी। तो मैंने कहा कि आगे बढ़ो, सिड अब इस दुनिया में नहीं है और मैं दावे के साथ कह सकता हूं कि वह भी शहनाज को आगे बढ़ना चाहेंगे।
शहनाज को राघव से प्यार हो गया
एक तरफ सलमान शहनाज को आगे बढ़ने के लिए कह रहे थे. वहीं सलमान ने इशारों-इशारों में बताया कि शहनाज किसी को पसंद करने लगी हैं। दरअसल शहनाज की डांसर और कोरियोग्राफर राघव के साथ केमिस्ट्री किसी का भाई किसी की जान के प्रमोशन के दौरान देखने को मिली थी. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक शहनाज राघव को अपना दिल दे बैठी हैं. हालांकि दोनों ने अब तक अपने रिश्ते पर चुप्पी साध रखी है लेकिन उनका कहना है कि बिना आग के धुआं नहीं होता।