‘फैमिली मैन’ सीरीज के श्रीकांत तिवारी उर्फ मनोज बाजपेयी इन दिनों फिल्म ‘गुलमोहर’ की वजह से काफी चर्चा में हैं। मंगलवार 28 फरवरी को इसकी स्पेशल स्क्रीनिंग रखी गई. जहां तमाम सेलेब्स पहुंचे। सभी स्टार कास्ट अपने-अपने परिवार के साथ नजर आए. इस दौरान एक्टर अपनी पत्नी के साथ भी स्पॉट हुए. जिसे देखते ही लोगों का सारा ध्यान मनोज से हट गया। जहां उनकी खूबसूरती पर फैंस अपना दिल हार बैठे थे. वहीं कुछ ने उनकी तुलना शनाया कपूर से कर दी।
‘डिज्नी प्लस हॉटस्टार’ पर रिलीज होने वाली फिल्म ‘गुलमोहर’ में शर्मिला टैगोर, अमोल पालेकर, कावेरी सेठ, सुजूर शर्मा के साथ-साथ मनोज बाजपेयी भी नजर आएंगे. राहुल चिट्टेला के निर्देशन में बनी यह फिल्म 3 मार्च से ओटीटी प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम होना शुरू हो जाएगी। लेकिन इससे पहले इसकी स्पेशल स्क्रीनिंग रखी गई थी। मृणाल ठाकुर के साथ राशि खन्ना, तनुजा, मनीष पॉल, मनोज बाजपेयी की पत्नी नेहा भी वहां पहुंचीं. अब उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो गई हैं।
View this post on Instagram
मनोज बाजपेयी और नेहा को साथ देख लोगों ने रिएक्शन देना शुरू कर दिया। एक ने लिखा- ये बिल्कुल शनाया कपूर की तरह दिख रही हैं। एक ने लिखा- वाह, कितनी प्यारी लग रही है. ये हैं एक्ट्रेस नेहा। वह अभिनेता बॉबी देओल के साथ फिल्म करीब में नजर आई थीं। कुछ लोगों को विश्वास ही नहीं हो रहा था कि वह अभिनेता की पत्नी हैं। लिखा- भाई ऐसा कैसे हो सकता है। मुझे विश्वास नहीं होता कि वह उसकी पत्नी है। जरूर किसी और के पवेलियन से लाए हैं। वहीं कुछ ने ये भी कमेंट किया कि उनकी पत्नी का नाम शबाना है.
कौन हैं मनोज बाजपेयी की पत्नी?
बता दें कि मनोज बाजपेयी ने साल 2006 में शबाना रजा उर्फ नेहा से शादी की थी। दोनों की मुलाकात फिल्म ‘करीब’ के बाद ही हुई थी। ये एक्ट्रेस की डेब्यू फिल्म थी। दोनों पहले दोस्त बने और बाद में प्यार हो गया। एक्ट्रेस ने एक बार ‘हिंदुस्तान टाइम्स’ को दिए एक इंटरव्यू में बताया था कि करिब की रिलीज के ठीक बाद उनकी मुलाकात मनोज बाजपेयी से हुई थी और वह तभी से उनके साथ हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो नेहा एक्टर की दूसरी पत्नी हैं. पहली शादी अरेंज्ड हुई थी। अभिनेता ने कभी इसका जिक्र नहीं किया लेकिन कहा जाता है कि लंबी दूरी और आर्थिक तंगी के कारण उनकी शादी नहीं चल पाई और बाद में वे अलग हो गए।