करीना कपूर की गुड मॉर्निंग लुक देखकर लोग हो गई फिदा, वीडियो ने सोशल मीडिया पर मचाया धमाल…..

एक जमाना ऐसा रह चुका है जब करीना कपूर बॉलीवुड में धमाका मचा चुकी है. उन्होंने अपने करियर में बड़े से बड़े अभिनेता के साथ काम किया है इतना ही नहीं बल्कि अभिनेता का यह सपना भी अक्सर रहा करता था कि वह करीना कपूर के साथ काम करें और लोगों में उनकी दीवानगी भी काफी ज्यादा थी आज भले ही बॉलीवुड से अभिनेत्री दूर हो चुकी हो लेकिन उनके फैंस की भरमार देखी जाती है और उनकी खूबसूरती पर आज भी कोई कमी नहीं आई है. इस बात की गवाही तो वायरल हो रही वीडियो दे रही है.
https://www.instagram.com/reel/CpMYL59j_MH/
करीना कपूर एक ऐसी अभिनेत्री माने जाते हैं जिन्होंने लोगों के दिलों में राज किया है हालांकि उनका नाम कई अभिनेताओं के साथ जुड़ चुका है लेकिन आखिरकार उन्होंने सैफ अली खान से शादी कर अपनी जिंदगी को सेटल कर लिया है वही दोनों ही बेहद खुशी के साथ अपना जीवन जीने के हैं लेकिन आज सुबह का ही करीना कपूर का एक वीडियो भी सामने आया है जिसको देख आप भी हैरान रह जाएंगे क्योंकि करीना कपूर का कैजुअल लुक दिखाई दे रहा है और उनका गुड मॉर्निंग देखकर सब की ताजा सुबह हो रही है.
https://www.instagram.com/p/CpFT5E-opTz/
वहीं करीना कपूर खान दिखने में काफी खूबसूरत लगती है उन्होंने आंखों पर चश्मा लगाया हुआ है तथा लाल रंग का टोपी पहना हुआ है इतना ही नहीं बल्कि उन्होंने नीचे जींस पैंट पहनी हुई है और हाथों में कॉफी का कप लिए हुए अभिनेत्री दिख रही है और वह इस तरीके से आगे बढ़ रही हैं और कार में बैठ जाती हैं वही वीडियो में यह भी लग रहा है कि वह GYM से एक्सरसाइज करके बाहर निकल कर ही आई है.
https://www.instagram.com/p/CpChdR3IXtF/
वही यह वीडियो तो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है चंद मिनटों का वीडियो है और हजारों लोगों के द्वारा अभी तक इस पर कमेंट भी किया जा चुका है कई लोगों ने तो यहां तक कहा है कि फिटनेस अभिनेत्री की है तो किसी ने कहा है कि आप अब भी हुस्न की जादूगरनी है.