गौरी नागौरी का डांस देखकर ताऊ और बूढ़े हुए बेकाबू करने लगे ये हरकत
Seeing Gauri Nagauri's dance, uncle and old man started acting uncontrollably.

राजस्थान की मशहूर डांसर गोरी नागोरी हर किसी को धड़कने पर मजबूर कर देती हैं उनका नाम लोगों के मन में काफी बसा हुआ है वही उनके फैंस की आंखों में विशेष उनके लिए आकर्षण है जिससे वह उन्हें काफी पसंद करते हैं ऐसे में सपना चौधरी हरियाणा की डांसर के साथ अगर उनकी तुलना की जाए तो गोरी नागोरी को भी राजस्थान की शकीरा के रूप में पहचान मिल चुकी है.
हमेशा ही गोरी नागोरी अपने डांस से हर किसी को हैरानी में डाल देती हैं और जब कभी भी उनका कोई वीडियो या फिर डांस का प्रोग्राम सोशल मीडिया पर आता है तो वह देखते ही देखते वह जल्दी हो जाता है. ऐसी ही कई डांस वीडियो गोरी नागोरी के सोशल मीडिया पर आए दिन वायरल होते ही रहते हैं जिन्हें लोग देखना पसंद करते हैं.
इस बीच एक बार फिर से गोरी नागोरी ने अपने ठुमको से लोगों का मनोरंजन कर दिया है. दरअसल उन्होंने सपना चौधरी के गाने बदली बदली लागे पर हरे रंग के सलवार सूट में स्टेज पर जबरदस्त डांस किया है वहीं हाथों में दुपट्टा घुमाते हुए खुले बालों में उनकी खूबसूरती ने वहां मौजूद हर किसी को अपना दीवाना बना लिया है.