देखे कैसे मुकेश अंबानी से लेकर रत्न टाटा तक GYM में बहाते है पसीना।
See how Mukesh Ambani to Ratna Tata sweats it out in the gym.

2023 की शुरुआत से आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की लोकप्रियता काफी बढ़ी है। एआई की मदद से रामायण के किरदारों को एनिमेट करने से लेकर रिज्यूमे बनाए जा रहे हैं। इंसान ने ऐसा AI मॉडल बनाया है जो ये भी बता देगा कि इंसान क्या सोच रहा है. आर्टिस्ट भी एआई से कई तरह की तस्वीरें बना रहे हैं। ऐसे ही एक कलाकार ने एआई की मदद से दिखाया है कि जिम जाने के बाद अमीर लोग कैसे दिखेंगे।
अमीर लोगों की जीवनशैली को लेकर आम जनता में हमेशा उत्सुकता बनी रहती है। वे क्या खाते हैं, क्या पसंद-नापसंद करते हैं, उनकी दिनचर्या कैसी है आदि। एक कलाकार ने एआई की मदद से एक जिज्ञासा का जवाब दिया है।
View this post on Instagram
Sahidxd ने इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं। शाहिद ने ये तस्वीरें 18 अप्रैल को शेयर की थीं। मिडजर्नी एआई से बनी इन तस्वीरों में एलन मस्क से लेकर बिल गेट्स तक नजर आ रहे हैं। साहिद ने दिखाया है कि कैसे दुनिया का सबसे अमीर आदमी जिम में पसीना बहाता होगा। एक तस्वीर में जेफ बेजोस के सिक्स पैक एब्स भी नजर आ रहे हैं।