अभिनेत्री बिपाशा बसु ने 12 नवंबर, 2022 को एक बेटी ‘देवी बसु सिंह ग्रोवर’ को जन्म दिया है। बिपाशा और करण दोनों ही अपनी लाडली के साथ तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर करते रहते हैं लेकिन अब तक दोनों में से किसी ने भी अपनी बेटी का चेहरा किसी को नहीं दिखाया है। इस पैटर्न का पालन अन्य नए स्टार माता-पिता, आलिया-रणबीर, अनुष्का-विराट और प्रियंका-निक ने भी किया है। अब सोशल मीडिया पर ‘देवी बसु सिंह ग्रोवर’ की नई फोटो वायरल हो रही है, जिसमें उनका ऐसा अंदाज नजर आ रहा है, जो पहले कभी नहीं देखा गया. इस फोटो में ‘छोटी बिपाशा’ की क्यूटनेस देख फैंस का दिल भर आया है.
पहली बार ऐसी दिखीं बिपाशा बसु की बेटी ‘देवी’
आपको बता दें कि बिपाशा बसु और करण सिंह ग्रोवर की ‘नन्ही परी’ की नई फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. इस तस्वीर में ‘देवी बसु सिंह ग्रोवर’ येलो ड्रेस में बेहद प्यारी लग रही हैं. इस फोटो में ये स्टार किड अपने नाना की गोद में बैठा है.
देवी की क्यूटनेस पर लुटे फैंस के दिल!
‘देवी बसु सिंह ग्रोवर’ की ये फोटो खुद बिपाशा ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर की है. इसमें उनकी बेटी के नन्हें हाथ नजर आ रहे हैं जो बहुत ही प्यारे लग रहे हैं. साथ ही फोटो में लड़की का माथा और उसके बाल भी नजर आ रहे हैं. पहले की तरह इस बार भी बिपाशा ने देवी के चेहरे पर सफेद रंग का हार्ट इमोजी लगाया है. बिपाशा के फैन्स उस दिन का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं जब एक्ट्रेस देवी का चेहरा सभी को दिखाएंगी. तब तक फैंस को इन तस्वीरों से अपना मनोरंजन करना होगा।