बॉलीवुड की जानी-मानी अभिनेत्री करीना कपूर और अभिनेता आमिर खान की फिल्म लाल सिंह चड्ढा लंबे समय के बाद सिनेमाघर में रिलीज होने को तैयार है और हाल ही में इस फिल्म की स्क्रीनिंग भी की गई और इस दौरान देखा गया है कि करीना कपूर आमिर खान और उनकी पत्नी तीनों एक साथ वहां पर मौजूद रहे वहीं अब एक फोटो भी जमकर वायरल हो रही है और यह फोटो इस फिल्म के लीड रोल निभाने वाली अभिनेत्री करीना कपूर की है जिसमें कि वह सोती हुई दिखाई दी!
aamir khan crying watching laal singh chaddha as if he didn’t watch the original forrest gump pic.twitter.com/8iqt2BlLbR
— Saharsh (@whysaharsh) July 21, 2022
वही इन सब के बाद कई लोगों ने लाल सिंह चड्ढा और उनकी टीम पर निशाना साधना शुरू कर दिया है कमेंट करके यहां तक पूछ लिया कि क्या यह फिल्म इतनी बोरिंग है तो वही फोटो में आमिर खान भी रोते हुए दिखाई दे रहे हैं वही लिखा कि आमिर खान लाल सिंह चड्ढा को देख लो असली फॉरेस्ट गंप देखा ही नहीं!
पहली बार देख रहा हूं किसी फिल्म को फ्लॉप कराने के लिए लोग बड़े उत्साह से प्रतीक्षा कर रहे हैं। और क्या उस फिल्म का नाम बताने की जरूरत है- लाल सिंह चड्ढा।
इसलिए सिंपैथी का भी जुगाड़ साथ साथ किया जा रहा। कहा जा रहा है कि फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग देखते हुए आमिर खान रो पड़े। pic.twitter.com/Vmeobtp12i— हम लोग We The People (@ajaychauhan41) July 23, 2022
वही एक अन्य ने लिखा कि पहली बार देख रहा हूं किसी फिल्म को फ्लॉप कराने के लिए लोग बड़े उत्साह से प्रतीक्षा कर रहे हैं क्या उस फिल्म का नाम बताने की आवश्यकता है लाल सिंह चड्डा! इसलिए सिंपैथी का भी जुगाड़ किया जा रहा है कहा जा रहा है कि फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग देखते हुए आमिर खान रो पड़े हैं!