सतीश कौशिक अब हमारे बीच नहीं रहे। किसी को विश्वास ही नहीं हो रहा है कि पर्दे पर एक से बढ़कर एक दमदार किरदार निभाने वाले, सबको हंसाने वाले अभिनेता और निर्देशक इस दुनिया को छोड़कर जा चुके हैं. सतीश जी एक अच्छे अभिनेता होने के साथ-साथ एक अच्छे इंसान भी थे, नीना गुप्ता ने अपनी जीवनी ‘सच कहूँ तो’ में यह भी बताया कि कैसे वे अपनी दोस्ती की खातिर नीना गुप्ता से शादी करने के लिए तैयार हो गए।
नीना गुप्ता को प्रपोज किया था
66 साल की उम्र में एक जिंदादिल इंसान ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया। उनके पीछे हमारे पास सिर्फ यादें और कहानियां हैं… तो ऐसा ही एक किस्सा नीना गुप्ता ने अपनी बायोग्राफी में भी शेयर किया था, जब वो अनमैरिड मां बनने वाली थीं और बच्चे के बारे में दुनिया को क्या बताएं, तो उन्हें कुछ समझ नहीं आया। आना हो रहा था। ऐसे में उनके साथ सिर्फ एक शख्स खड़ा था, वो थे सतीश कौशिक।
View this post on Instagram
मसाबा को बेटी बनाना चाहते थे!
नीना गुप्ता ने अपनी बायोग्राफी में सतीश कौशिक का जिक्र करते हुए लिखा- जब मैं प्रेग्नेंट थी तो मैं बच्चे के पिता से शादी नहीं कर सकती थी और मुझे ये बच्चा चाहिए था। फिर सतीश ने उसे शादी के लिए प्रपोज किया। मैं और सतीश एक दूसरे को 1975 से जानते थे और अच्छे दोस्त थे। ऐसे में उन्होंने कहा कि मैं तुमसे शादी करने को तैयार हूं, मैं बच्चे को भी अपना नाम दूंगी. सतीश ने तो नीना से यहां तक कह दिया था कि, ‘अगर बच्चा काला पैदा हुआ है तो कहना मेरा है, हम दोनों की शादी हो जाएगी और कोई शक नहीं करेगा।’